NCERT Recruitment 2024 – Various Posts, Selection Process & More

NCERT Recruitment 2024 – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में 30 पदों के लिए भर्ती का Notification जारी हो गया है. इस पोस्ट में हम आपको इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है, जैसे Selection Process, Age Limit, Educational Qualification आदि. यदि आप इसके बारे में जानने के इच्छुक है तो आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए.

Official Notification Overview

इसके लिए आवेदन 22 अप्रैल से शुरू हो चुके है, जो 10 मई तक भरें जायेंगे. इसके अधिकारिक Notification के अनुसार निम्नलिखित जानकारी प्राप्त होती है.

Name OF RecruitmentNCERT Recruitment 2024
Recruitment BoardCentral Institute of Educational Technology, N.C.E.R.T. (National Council of Educational Research and Training)
Total No. Of Posts30
Name Of PostAcademic Consultant
Bilingual Translator
Junior Project Fellow (JPF)
Application Begin22 April 2024
Last Date For Apply Online10 May 2024
Interview Date10, 11, 13 May 2024
Official Notification Download LinkClick Here
Official Websitencert.nic.in
Feeनिःशुल्क

Various Vacancy Wise Post Details

NCERT (National Council of Educational Research and Training) के द्वारा आयोजित होने वाली इस भर्ती में कुल 30 पदों का पोजीशन वाइज वितरण कुछ इस प्रकार है.

Name Of PostsNo. Of Posts
cademic Consultant
(English, Hindi & Urdu)
03
Bilingual Translator23
Junior Project Fellow (JPF)04
Total30

Educational Qualification & Age Limit

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होनी आवश्यक है. तथा आपकी आयु सीमा क्या होनी चाहिए उसी डिटेल्स भी आपको यहाँ मिल जाएगी.

Name Of PostsEducational QualificationAge Limit
(Max.)
Academic Consultant
(English, Hindi & Urdu)
Ph.D in relevant subject45 Years
Bilingual TranslatorMasters degree (55% marks)45 Yeas
Junior Project Fellow (JPF)Masters degree (55% marks)40 Years

Selection Process & Interview Date

आपको बता दें के इस NCERT Recruitment 2024 के लिए चयन इंटरव्यू के आधार किया जायेगा. इसके लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू के लिए Interview Date की घोषणा भी हो चुकी है, जो इस प्रकार है.

  • Academic Consultant – 10 मई 2024
  • Bilingual Translator – 13 मई 2024
  • Junior Project Fellow (JPF) – 11 मई 2024

Required Documents For NCERT Recruitment 2024 ?

इसके लिए जरुरी दस्तावेजों (Documents) की सूचि निचे दी गयी है.

  • अपनी Educational Qualification की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अपने अनुभव आदि का प्रमाण पत्र

Salary For Various Posts

Name Of PostsSalary
(Per Month) (Consolidated)
cademic Consultant
(English, Hindi & Urdu)
60,000/- Rs.
Bilingual Translator30,000/- Rs
Junior Project Fellow (JPF)31,000/- Rs

How To Apply For ?

इस NCERT Recruitment 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित Steps से आप कर सकते है.

  • सबसे पहले आवेदन लिंक ncert.nic.in पर विजिट करें.
  • वहां उपलब्ध Recruitment’s सेAdvertisement-6/CIET/2024-25/Translation के SECTION को चुने.
  • उसके बाद Register करें.
  • अपने यूजर Name और Password से लॉग इन करें.
  • उसके बाद अपने नाम, पता , Educational Qualification भरें.
  • आवश्यक Documents को Upload करें.
  • Form को Submit करें.
  • Application को प्रिंट करें.

RPSC ने जारी की 5 भर्तियों के परीक्षा तिथि – RPSC Exam Dates Updates 2024

हमें उम्मीद है आपको यह NCERT Recruitment 2024 कि पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

धन्यवाद, shikshasandesh.com

Leave a comment

Gujarat 12th Board Result 2024 – यहाँ देखें अपना रिजल्ट Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 अब बिना पोस्ट ग्रेजुएट के भी पीएचडी कर सकेंगे, UGC ने किये नियमों में बदलाव. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10th का रिजल्ट जारी कर MPPSC SET 2024 आवेदन की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2024