Patna High Court PLA Recruitment 2024 – [Hindi] ऐसे करें आवेदन

Patna High Court PLA Recruitment 2024 – पटना उच्च न्यायलय में 360 पदों पर PLA (पारा विधिक स्वयं सेवक/Para Legal Volunteers ) की भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरु हो चुके है. इस पोस्ट में हम आपको इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. यदि आप भी इस PLA भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको यह पोस्ट पूरी जरुर पढनी चाहिए.

Official Notification Overview

आपको बता दें की इसके लिए आवेदन शुरू 23/03/2023 को शुरू हुए थे, अभी इसके लिए पुनः आवेदन आमत्रित किये गये है. निचे हमने इसके Official Notification के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण बातों को बताया है, जो आपको जानना आवशयक है.

Name OF RecruitmentPatna High Court PLA Recruitment 2024
Recruitment BoardPatna High Court
Total No. Of Posts360
Name Of PostPara Legal Volunteers (PLA)
Application Begin01 May 2024
Last Date For Apply Offline10 May 2024
Official Notification Download LinkClick Here
Official Websitepatna.dcourts.gov.in
Feeनिःशुल्क

Selection Process

इस भर्ती के लिए चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा.

Educational Qualification & Age Limit

आवेदन करने के लिए आपके पास न्यूनतम 10वीं पास की अर्हता होनी अनिवार्य है. तथा आयु सीमा (Age Limit) न्यूनतम 18 वर्ष रखी गयी है.

Salary Of Patna High Court PLA Recruitment 2024 ?

पटना हाईकोर्ट में PLA (पीएलए) पद के लिए आपको मासिक वेतन 15,000/- रुपयें मिलेंगे.

How To Apply Offline ?

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की इसके लिए आवेदन 1 मई से शरू हो चुके है, जो अंतिम तिथि 10 मई तक भरें जायेंगे. आप निम्नलिखित प्रकार से इसके लिए आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको Official Notification में दिए गये फोर्मेट को डाउनलोड करना है.
  • उसके बाद उसको ध्यानपूर्वक भरना है.
  • उसके साथ जरुरी दस्तावेज सलग्न करने है.
  • उसके बाद इन सभी Documents को दिए गये पते पर भेज देना है.
  • इसकी अंतिम तिथि 10 May 2024 से पहले आपके दस्तावेज कार्यालय में पहुँच जाने चाहिए.

इस पते पर भेजें अपने दस्तावेज

सभी दस्तावेजों को निम्नलिखित पते पर भेजना है.

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, पटना, पिन – 800004

उम्मीद है, आपको हमारी Patna High Court PLA Recruitment 2024 की पोस्ट आपको पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

NCERT Recruitment 2024 – Various Posts, Selection Process & More

धन्यवाद, Team Shiksha Sandesh

Leave a comment

Gujarat 12th Board Result 2024 – यहाँ देखें अपना रिजल्ट Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 अब बिना पोस्ट ग्रेजुएट के भी पीएचडी कर सकेंगे, UGC ने किये नियमों में बदलाव. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10th का रिजल्ट जारी कर MPPSC SET 2024 आवेदन की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2024