RPSC ने जारी की 5 भर्तियों के परीक्षा तिथि – RPSC Exam Dates Updates 2024

RPSC Exam Dates Updates 2024 – राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 5 भर्तियों के परीक्षा तिथि (Exam Dates) को जारी कर दिया है. इस पोस्ट में हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले है, यदि आप भी इसके बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए.

RPSC की इन भर्तियों के परीक्षा तिथि हुई जारी 2024

आपको बता दें की RPSC ने निम्नलिखित परीक्षाओं की एग्जाम डेट अनाउंस की है, जो कुछ प्रकार है.

Name ExaminationNo. Of PostsExam Date
Asst. Prosecution Officer – 2024 [Pre]18119 January 2025
Asst. Prosecution Officer – 2024 [Main]18101 June 2025
PTI and Librarian (Sanskrit College Edu.) 20244004 May 2025
06 May 2025
Agriculture Officer – 20242520 April 2025
Public Relation Officer – 20240623 March 2025
Librarian Grade-II (School Edu.) – 202430016 February 2025

विभिन्न भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट में आपको सभी भर्तियों की परीक्षा तिथि और सिलेबस के बारे में बताया गया है. निचे आप इसको देख सकते है कि कौनसी परीक्षा कब आयोजित होगी, आपको बता दें की यह प्रेस नोट RPSC की Official Website rpsc.rajasthan.gov.in पर 1 मई 2024 को जारी किया गया है. यह अधिकारिक प्रेस नोट कुछ इस प्रकार है.

RPSC Exam Date घोषणा का प्रेस नोट डाउनलोड कैसे करें ?

यदि आप इस Notification को डाउनलोड करना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें और इस प्रेस नोट को डाउनलोड करके अपने पास रखें.

  • सबसे पहले RPSC को अधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें
  • उसके बाद कैंडिडेट कार्नर में एग्जाम डैशबोर्ड पर जायें.
  • वहां दिए गये लिंक से आपको विभिन्न परीक्षाओं के सामने लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

यदि आप सभी स्टेप्स को फ़ॉलो करते है तो आप इसको डाउनलोड कर पाएंगे. आप निचे दिए गये लिंक से भी इसको डाउनलोड कर सकते है.

Download Press Note – Click Here

उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

धन्यवाद Shiksha Sandesh

Other Posts

Leave a comment

Gujarat 12th Board Result 2024 – यहाँ देखें अपना रिजल्ट Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 अब बिना पोस्ट ग्रेजुएट के भी पीएचडी कर सकेंगे, UGC ने किये नियमों में बदलाव. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10th का रिजल्ट जारी कर MPPSC SET 2024 आवेदन की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2024