Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date – राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2024 की Exam Date घोषणा हो चुकी है. Rajasthan Animal Attendant Exam 2024 के लिए Exam Dates निर्धारित कर दी गई हैं. यह परीक्षा 15,16,17 और 18 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) ने 11 मार्च 2024 को पशु परिचर भर्ती Exam Dates घोषित की हैं। राजस्थान पशु परिचर परीक्षा 2024 के बारे में आधिकारिक सूचना जारी की गई है, जिसके अनुसार परीक्षा 15 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक होगी. परीक्षा की तिथियों की सूचना का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date (Latest Updates 2024)
यदि आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए यह पोस्ट में दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण होगी तथा आपको इस भर्ती परीक्षा से जुडी कुछ नई बातें पता चलेंगी. आपको बता दें कि अभी राजस्थान में यह Pashu Paricharak Exam एक बड़ी भर्ती है. इसके अलावा राजस्थान सफाई कर्मचारी कि भर्ती भी चल रही है. जो कि एक बड़ी भर्ती है. इस Rajasthan Pashu Paricharak Exam के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गयी है.
बोर्ड का नाम | राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड |
कुल पद | 5934 |
Exam Date | 15,16,17 और 18 दिसंबर 2024 |
आवेदन कि अन्तिम तिथि | 17 फरवरी 2024 |
जॉब लोकेशन | पूरे राजस्थान में कहीं भी |
अधिकारिक वेबसाइट | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Pashu Paricharak एग्जाम पैटर्न
आपको बता दें कि इस Rajasthan Pashu Paricharak भर्ती में आपको एक परीक्षा पास करनी होगी उसके बाद ही आपको इसके लिए नोकरी मिलेगी.
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
- इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे. भाग ‘अ’-105 अंक , भाग ‘ब’ – 45 अंक.
- यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी.
- इसके लिए नेगेटिव मार्किंग 1/4 रखी गई है.
- इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- इसमें आपको को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
- Exam 10वीं कक्षा के लेवल का होगा.
भाग | अंक |
भाग ‘अ’ | 105 |
भाग ‘ब’ | 45 |
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date pdf हिंदी में
यदि आप इसकी pdf Download करना चाहते है तो आप यहाँ से इसकी Hindi में pdf डाउनलोड कर सकते है. और अपने पास रख सकते है.
Download Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date PDF
Rajasthan Pashu Paricharak Exam से जुडी कुछ महत्वपूर्ण लिंक
इस भर्ती Pashu Paricharak Exam से सम्बंधित कुछ लिंक जो आपको जानना जरुरी है वो ये है.
- Rajasthan Pashu Paricharak Exam Syllabus
- Board’s Official Website
- Official Notification Download Link
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे हम उसका उत्तर देने कि कोशिश जरुर करेंगे.
Thanks