Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड(RSMSSB) ने Rajasthan Pashu Paricharak भर्ती 2024 का Syllabus जारी कर दिया है. इसलिए यदि आप इस सरकारी भर्ती की तैयारी करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में आपको इस RSMSSB Animal Attendant Bharti 2024 से जुडी हर जानकारी मिल जाएगी यदि आप भी इस भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आपको इस पोस्ट की सहायता से इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी. जैसा की आपको पता है की वर्तमान में यह राजस्थान में आयोजित होने वाली सबसे बड़ी भर्तियों में से एक है. तो आईये जानते है इस Rajasthan Pashu Paricharak भर्ती के Syllabus के बारे में.
RSMSSB Rajasthan Pashu Paricharak Exam पैट्रन 2024
राजस्थान Rajasthan Pashu Paricharak (Attendant ) भर्ती में जिन भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है उनको पता होना चाहिए की इस भर्ती में कुल 5934 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है इसलिए आपको यह भी जानना जरुरी है इसके एग्जाम पैट्रन क्या है. आपको बता दें की इस भर्ती के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसकी Date आप Rajasthan Pashu Paricharak Exam Date से क्लिक करके देख सकते है. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कैलंडर जारी कर दिया है. आपको बता दें की इसका एग्जाम दिसंबर महीने में होगा. जिसके बारे में कुछ जानकारी हमने निचे दी है.
- इसके लिए Exam 150 अंको का होगा.
- कुल 150 प्रशन होंगे.
- नेगेटिव मार्किंग होगी 1/4
- पेपर 2 भागों में होगा भाग ‘अ’ और भाग ‘ब’
- न्यूनतम 40 % अंक अनिवार्य है
- यह परीक्षा CET में शामिल नहीं है.
Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus पेपर के भाग
जैसा की हमने आपको बताया की इस Rajasthan Pashu Paricharak भर्ती की Exam में पेपर 2 पार्ट्स या भागों में विभाजित किया गया है. जो है भाग ‘अ’ और भाग ‘ब’ जिसका अंक भार भी एक नहीं है भाग ‘अ’ जो राजस्थान सामान्य ज्ञान का है वो 105 अंको का होगा. जिसमे राजस्थान से सम्बंधित और कुछ गणित तथा विज्ञान से सम्बंधित प्रशन आयेगे. जिसका विस्तृत विवरण इस पोस्ट में हमने आगे दिया है. यदि हम बात करें भाग ‘ब’ की तो यह पूरी तरह से पशुओं से सम्बंधित होगाविस्तार से जिसका अंक भार 45 अंक है. जिसका भी सम्पूर्ण Syllabus हमने निचे PDF में दिया है.
भाग | अंक |
भाग ‘अ’ | 105 |
भाग ‘ब’ | 45 |
इस प्रकार इसके कुल दो भाग है निचे हमने दोनों भागों के Syllabus को विस्तार से दिया है.
Rajasthan Pashu Paricharak Full Syllabus 2024 Hindi में
RSMSSB Pashu Paricharak Syllabus 2024 को यदि आप विस्तार से देखना चाहते है तो निचे हमने इस भर्ती के ऑफिसियल Notification में दिए गये Full Syllabus की PDF को लिखा है. जिससे आप अपनी तैयारी कर सकते है. तो अब आईये देख लेते है की आपको इस परीक्षा में क्या क्या तैयार करना है.
भाग ‘अ’ Syllabus
- दैनिक विज्ञान
- गणित
- सामाजिक अध्ययन
- राजस्थान का भूगोल
- राजस्थान की कला एवं संस्कृति
- करंट अफेयर राजस्थान की विशेष सन्दर्भ में
भाग ‘ब’ Syllabus
- पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें.
- कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण.
- संकर प्रजनन.
- दुग्ध दोहन, दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन.
- पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन.
- जैविक अपशिष्टों का निस्तारण.
- संतुलित पशु आहार.
- चारा फसलें, चारा / चारागाह विकास.
- स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान.
- पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग.
- पशुओं का टीकाकरण, पशुधन प्रसार.
- भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य.
- ऊन, मांस, दूध व अंडों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान.
- प्रति व्यक्ति दूध / मांस / अंडों की उपलब्धता,
- प्रति पशु दूध की उत्पादकता.
- ऊन.
- भार ढोने वाले पशु.
- वर्मी कम्पोस्ट खाद.
- पशुओं के चमडे एवं हड्डियों का उपयोग.
- पशुओं की उम्र ज्ञात करना.
- पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि.
- पशु बीमा.
- पशु क्रय के समय रखनेवाली सावधानियाँ.
- पशु मेलें.
- पशुगणना.
- गौशाला प्रबंधन, साफ सफाई का महत्व.
- गोबर मूत्र का उचित निष्पादन.
- पशुधन उत्पादों का विपणन.
- डेयरी विकास
- पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें आदि का समावेश.
Pashu Paricharak(Animal Attendant) Syllabus 2024 – Pdf
वैसे तो हमने आपको ऊपर वाले पैराग्राफ में इस Rajasthan Pashu Paricharak Syllabus 2024 के बारे में बता दिया है लेकिन यदि आप इस Syllabus की PDF सेव रखना चाहते है तो हमने यहाँ आपके लिए इसका Download Link भी दिया है. वहां से आप इसकी पीडीऍफ़ डाउनलोड या सेव कर सकते है. निचे से Syllabus की Pdf डाउनलोड करें.
Download Rajasthan Animal Attendant Syllabus PDF
Rajasthan Pashu Paricharak (Attendant ) important Links
इस Rajasthan Pashu Paricharak (Attendant ) भर्ती से जुडी कुछ महत्वपूर्ण लिंक हमने आपको निचे दी है जो आपको जरुर से देखनी चाहिए.
RSMSSB Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
Animal Attendant Notification | Click Here |
Our Website | Click Here |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.
धन्यवाद