Rajasthan Sanganak Result 2024 – संगणक परिणाम

RSMSSB के द्वारा आयोजित होने वाली संगणक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 जो कि 3 मार्च 2023  को आयोजित हुई थी उसका Result कब तक आएगा.  इस पोस्ट में हमने आपको बताया है Rajasthan Sanganak Result 2024 के बारे में कि कब तक इस संगणक कि परीक्षा का रिजल्ट कब जारी किया जा सकता है.

RSMSSB Rajasthan Sanganak Result 2024 कब तक आएगा ?

राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड कि संगणक परीक्षा 2023, के परिणाम आने कि सम्भावना अभी लोकसभा चुनाओं से पहले आने कि संभावना नहीं है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव जो कि अप्रैल महीने से शुरू होने वाले है उसके बाद ही इसका परिणाम जारी किया जा सकता है. जैसा कि हमने अपने स्तर पर पता लगाया है. उससे यह प्रतीत होता है कि इस बार इस Rajasthan Sanganak Result 2024  को जून 2024 से जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

The Rajasthan Sanganak Result 2024 for the computor (संगणक) direct recruitment exam conducted by RSMSSB in March 3, 2023, will be released soon. Stay tuned on shikshasandesh.com for updates on when the result will be announced for this examination.

इस Rajasthan Sanganak Result 2024 से जुडी कुछ जानकारी

आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा कुल 583 पदों पर आयोजित कि गयी थी जिसमे कुल 195000 आवेदन आये थे. यदि आपने भी यह Exam दी है तो आपको इस परीक्षा से जुडी इन बातों को ध्यान से देखना चाहिए.

कुल पद 583
योग्यता ग्रेजुएट (मैथ्स, इकोनॉमिक्स, स्टेटिस्टिक्स)
परीक्षा तिथि 3 मार्च 2024
Result Date Released Soon

Sanganak 2024 परीक्षा कि मेरिट लिस्ट क्या होगी ?

इस बार के पपेर के लेवल को देखते हुए हम कह सकते है कि पिछली Rajasthan Sanganak भर्ती 2021 कि तुलना में इसबार का परिणाम कुछ हद तक कम हो सकता है, इस बार कुल पदों कि संख्या भी पिछली परीक्षा से ज्यादा थी. तथा इस बार पेपर भी जो कि 3 मार्च 2024 को आयोजित किया गया था वो भी 2021 वाली Exam से कठिन था.

यदि आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप ऊपर दिए गये लिंक से इसके बारे में औरअधिक जान सकते है जहाँ हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है.

Rajasthan Sanganak Result कैसे देखें

यदि आपको इसका रिजल्ट खुद से देखना है तो आपको निचे दिए गये Steps से अपना परिणाम देख सकते है. जो कि कुछ इस प्रकार से है .

  • सबसे पहले RSMSSB सर्च करें
  • उसके बाद पहली वेबसाइट पर जायें
  • उसके बाद Home पेज में Results वाले Option को सेलेक्ट करें
  • उसमे दिए गये Computor (Sanganak) Result 2024 पर क्लिक करें
  • उसके बाद अपना Result Download करें

हमनें आपको इस भर्ती से जुडी हर जानकारी जो कि आपके काम कि है उसके बारे में में बता दिया है, यदि आपको इस पोस्ट कि सहायता से कुछ जानकारी मिली है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल ही तो हमने लिखकर बताये हम कोशिश करेंगे इसका जबाब  आपके लिए लेकर आये.

धन्यवाद

Leave a comment