Rajasthan Sanganak Cut Off 2024 : संगणक परीक्षा 2023

Rajasthan Sanganak Cut Off 2024– जैसा कि आप सभी को पता है. राजस्थान अधिनस्थ बोर्ड(RSMSSB) द्वारा आयोजित संगणक परीक्षा 2023, जो कि सफलतापूर्वक 3 मार्च 2024 को आयोजित की गई. आज की इस पोस्ट में हमने Rajasthan Sanganak Cut Off 2024 के बारे में बताया है. यदि आपने यह एग्जाम दी है, जो की तीन मार्च 2024 को आयोजित की गई थी तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है तो आईये हम जानते हैं, संगणक परीक्षा 2024 की अनुमानित कटऑफ के बारे में.

Rajasthan Sanganak Cut Off Marks(Merit List) 2024

यदि हम बात करें कि इस बार कि RSMSSB द्वारा आयोजित Rajasthan Sanganak(Computor) परीक्षा 2023 कि Merit List के बारे में तो हमने अपने अनुमान और पेपर के लेवल को देखते हुए आपके लिए एक अनुमानित Cut-Off को तैयार किया है. आईये हम आपको एक एक करके इसके बारे में बताते है. जो आपको जानना जरुरी है. इस संगणक परीक्षा की Answer Key भी 28 मार्च 2024 को जारी कर दी गयी है.

Download Sanganak 2024 Answer Key

CategoryCut-off Marks (Expected) 
Gen.66-67
EWS62-64
OBC64-66
SC60-61
ST58-60
MBC54-55
PH54-56

Disclaimer : आपको बता दें कि ऊपर दी गयी Rajasthan Sanganak Cut Off 2024 एक अनुमानित(Expected) आंकडे है, यह विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़े नहीं है इस लिए भ्रमित न हों, इस अनुमानित आंकड़ों का मुख्य परिणाम से कोई सम्बन्ध नहीं है.

Rajasthan Sanganak परीक्षा 2024 के Paper का लेवल कैसा था ?

अब हम सबसे पहले पिछली परीक्षाओं के परिणामों की कट ऑफ Marks को देखेंगे, जैसा कि आपको पता है यह परीक्षा 2018 में 2021 में और 2012 में आयोजित की जा चुकी है इस बार संगणक(Sanganak) परीक्षा 2023, को 3 मार्च 2024 को आयोजित की गई इसके पेपर के लेवल को देखें तो यह एक आसान पेपर तो बिल्कुल नहीं था. यदि हम 2021 के पेपर की समीक्षा करें तो वह पेपर वर्तमान पेपर के जितना लेने थी और कठिन नहीं था अबकी बार इकोनॉमिक्स(Economics) और स्टैटिसटिक्स(Statistics) में कुछ प्रश्न बहुत लंबे और कठिन थे जिस वजह से इस बार की कट ऑफ जो की अनुमानित है वह पिछली पारी की कट ऑफ 2021 की अंतिम कट ऑफ से कम रहने कि संभावना है.

Rajasthan Sanganak Previous Year Cut-Off Marks

जैसा कि आपको पता है RSMSSB द्वारा इससे पहले संगणक कि परीक्षा 2021 में आयोजित कि थी. उसकी Cut-Off भी हम आपको बता देते है. Sanganak Exam 2021 कि भर्ती में कुल पद लगभग 250 थे जिसकी जिसले लिए लगभग 4 लाख आवेदन आये थे. इस बार कि परीक्षा में अभ्यर्थी कम ही उपस्थित रहे है. जिससे एक अनुमान लगया जा सकता है कि. अबकी बार कि Final Cut-Off पिछली परीक्षा से कम ही रह सकती है. तो आईये अब हम आपको पिछली साल कि कट ऑफ़ के बारे म बता देते है.

RSMSSB Sanganak Exam 2024 का परिणाम कैसे देखे

यहाँ पर हमने आपको बताया है कि आप कैसे इस Rajasthan Sanganak परीक्षा का परिणाम देख सकते है, यदि आपको इसके बारे में जानने के इच्छुक है तो आपको निचे दिए गए चरणों को फॉलो करना चाहिए जिससे आप अपना परिणाम देख सकते है. हम आपको बता दें कि अभी इस परीक्षा का Result जारी नहीं हुआ है. परिणाम जारी होने के बाद आपको इस प्रकार अपना परिणाम देखे.

  • विभाग कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • यहाँ पर दिए गए Results पर क्लिक करें
  • Computor Exam Result 2023 पर जाये
  • अपने कर्मांक भरें
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड करें

हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट कि सहायता से कुछ जानकारी मिली होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें, यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

Thanks शिक्षा संदेश 

Leave a comment