RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 – राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित होने वाली माध्यमिक शिक्षा 2nd Grade Teacher भर्ती की विज्ञप्ति जल्दी ही आने वाली है. आपको बता दें की संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए हाल ही में जनवरी 2024 में आवेदन मांगे गये थे. लेकिन सभी इंतजार कर रहे है कि आखिर कब तक RPSC द्वारा RPSC 2nd Grade Teacher की भर्ती कब आएगी. आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से.
RPSC 2nd Grade Teacher New Bharti 2024 कब आएगी ?
जैसा की आपको विदित है कि अभी अप्रैल से मई 2024 में देश में लोकसभा चुनाव चलेंगे, उसके बाद जब केंद्र में नई सरकार बनेगी उसके बाद बहुत सारी सरकारी नौकरियां आएँगी. जिसमे से एक है राजस्थान RPSC 2nd Grade Teacher Bharti. जल्दी ही इसके बारे में आपको हमारे द्वारा बता दिया जायेगा.
अब नई Rajasthan 2nd Grade Teacher Bharti जून से जुलाई 2024 में आ सकती है. जैसी ही इसके बारे में कोई सुचना आती है तो आपको बता दिया जाएग. इस बार इस भर्ती में पदों की संख्या भी बहुत आने वाली है. जैसा की आपको पता है की पिछली बार की Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Bharti में काफी सारे पद खाली रह गये थे. तो इस बार आपको इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़ी हुई दिखेगी. आप यदि इस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे है तो अपनी तैयारी जारी रखे. शिक्षा सन्देश की तरफ से आपको अग्रिम बधाई.
आईये अब इस भर्ती से जुडी कुछ और महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानना जरुरी है वो बता देते है. जो आपको इस भर्ती से सम्बंधित और जानकारी Provide करेंगी और आपके Preparation में बेहतर बनाएंगी.
RPSC Second Grade Teacher Vacancy 2024 के लिए योग्यता
यदि आपको नहीं पता तो आपको बता दें इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको क्या-क्या योग्यता प्राप्त करनी होंगी. इस सरकारी Exam के लिए आपको किसी भी अपने विषय से सम्बंधित स्नातक उतीर्ण होनी अनिवार्य है. अपने विषय का तात्पर्य है की वो Teaching Subject जो आप Exam पास करने के बाद Schools में पढ़ाने वाले है. उसी Subject या विषय से आपको ग्रेजुएट होना अनिवार्य होता है. उसके साथ ही आपको बैचलर और एजुकेशन यानी की B.ed. डिग्री प्राप्त होनी चाहिए जो की किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त University से ली हुई होनी चाहिए.
- स्नातक स्तर पास होना चाहिए.
- सम्बंधित विषय में बीएड की हुयी होनी चाहिए .
Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 Notification
राजस्थान द्वतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2024 के Notification की बात करें तो जैसा की हमने आपको बताया है अभी लोकसभा के चुनाव के बाद ही इस भर्ती के आने की संभावना है. चुनाव के बाद जून से जुलाई तक इस भर्ती का Official Notification आने की पूरी संभवाना है. और जैसे ही इसके बारे में कोई Official News आती है तो हम आपको सबसे पहले बता देंगे. इसलिए आप हमारी वेबसाइट शिक्षा सन्देश से जुड़े रहें.
RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 Notification Download
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभी तक इस RPSC 2nd Grade Teacher Exam का अधिकारिक सुचना नहीं आई है. यदि आती है तो आप इसके यहाँ से Download कर पायेगे.
Download Here – Click Here ( Not Available Yet)
Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Bharti Age Limit क्या होगी ?
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको एक निश्चित आयु सीमा तक ही छुट मिलती है. आईये जानते है की इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा (Age Limit) क्या होनी चाहिए.
- न्यूनतम आयु – इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
- अधिकतम आयु – इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है ( आरक्षित केटेगरी को छुट मिलेगी )
आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में में छुट Official Notification में दिए अनुसार मिलेगी जो आप अधिकारिक सुचना पत्र में देख सकेंगे.
Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 चयन प्रक्रिया क्या होगी ?
इस भर्ती में चयन के लिए एक मानक रखा जाता है. यदि आपने इसके लिए आवेदन किया है तो आपको इस सरकारी भर्ती परीक्षा की चयन प्रकिया या Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 के बारे में पता होना जरुरी है. इसमें आपको एक Exam के चरण से गुजरना पड़ता है तथा. उसके Merit List के आधार पर आपका चयन किया जाता है. यदि आप इसके लिए उतीर्ण होते है और आपका नाम Final Cut-Off में आता है तो उसके बाद आपका DV यानी की Document Verification किया जाता है. सभी दस्तावेजों की जाँच के बाद ही आपको किसी विद्यालय में 2nd Grade Teacher यानी द्वितीय श्रेणी शिक्षक का पद प्राप्त होता है. आप अपने सम्बंधित विषय के अध्यापक बनते है.
इसके चरणों को आप इस प्रकार समझ सकते है
- Online Apply
- Exam
- Merit List
- Final Cut-off List
- Document Verification
- Joining
RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 Merit List की तैयार होती है ?
इस प्रकार यदि आपने यह Exam दी है तो आपको बता दें की परीक्षा के बाद RPSC(राजस्थान लोकसेवा आयोग) इसके लिए एक Merit List निकालती है जिसमे कुल पदों की 2 गुना पदों की सूचि तैयार की जाती है. आरक्षित वर्गों की सुच कुल आरक्षित पदों के हिसाब से तैयार की जाती है. उसके बाद चयनित 2 गुना अभ्यर्थियों में से Merit के आधार पर Final Merit List या अंतिम सूचि तैयार की जाती है. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति या Joining दी जाती है.
उम्मीद है की आपको यह Rajasthan RPSC 2nd Grade Teacher Bharti 2024 के बारे में पोस्ट पसंद आई होगी और आपको इसके द्वारा कुछ सुचना मिली होगी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपका कोई और सवाल और सुझाब है तो निचे कमेंट जरुर करें.
धन्यवाद