Rajasthan Forest Guard New Bharti – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित राजस्थान Forest Guard(वनरक्षक) और Forester(वनपाल) की नई भर्ती जल्दी ही आने वाली है. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की कब तक Rajasthan Forest Guard New Bharti आ सकती है.
Rajasthan Forest Guard New Bharti Notification
जैसा की आपको पता है की Rajasthan Forest Guard Bharti का परिणाम 18 सितम्बर 2023 को जारी कर दिया गया है. सभी अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया था उनको जोइनिंग भी मिल चुकी है. अब कयास लगाये जा रहे है की कब RSMSSB नई भर्ती को घोषणा करेगी और इस परीक्षा का Notification जारी करें.
आपको बता दें की राजस्थान में एक भर्ती के पुरे होने के लगभग 6 महीने बाद New Bharti का आयोजन होता है. इसलिए यदि हम पिछली भर्ती के अनुसार देखें तो प्रबल संभावना है की जून से जुलाई 2024 में Rajasthan Forest Guard New Bharti 2024 का Notification जारी हो जायें.
Name Of Recruitment | Rajasthan Forest Guard & Forester |
Rajasthan Forest Guard Recruitment Board | RSMSSB |
Rajasthan Forest Guard New Bharti Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
Rajasthan Forest Guard New Bharti Posts | 2000 (Expected) |
Rajasthan Forest Guard New Bharti Notification | June-July 2024 (Expected) |
Rajasthan Forest Guard New Bharti Syllabus | Not Announced Yet |
Rajasthan Forest Guard New Bharti Selection Process
RSMSSB की इस परीक्षा के लिए सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो आपको इसमें मुख्यतः 2 चरणों से गुजरना पड़ता है. यदि आप भी इस Rajasthan Forest Guard New Bharti की तैयारी कर रहे है तो आपको इसके चयन प्रिक्रिया के बारे जरुर पता होना चाहिए. सबसे पहले आपको एक लिखित परीक्षा पास करनी होती है. जिसमे राजस्थान सामान्य ज्ञान से लेकर मैथ्स, सामान्य विज्ञान आदि विषयों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछें जाते है. उसके बाद आपको एक शारीरिक परीक्षा को पास करना होता है. शारीरिक परीक्षा के लिए कुल पदों के 5 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाता है. उसके बाद अंतिम Result को तैयार किया जाता है. इसको आप कुछ इस प्रकार समझ सकते है.
- लिखित परीक्षा (सभी आवेदन कर्ता अभ्यर्थी)
- शारीरिक परीक्षा (कुल पदों के 5 गुना अभ्यर्थी)
- शारीरिक परीक्षा में दौड़ और सिने का मापना और 55 मीटर गेंद फेंकना शामिल होता है.
- अंतिम परिणाम Merit List के आधार पर
Rajasthan Forest Guard New Bharti Syllabus
यदि हम बात करें इस RSMSSB फारेस्ट गार्ड और फोरेस्टर भर्ती परीक्षा के बारे में तो आपको बता दें की दोनों के Syllabus में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है. दोनों पदों के लिए 100 अंक का पेपर होता है और पेपर में 100 ही प्रश्न आते है. निचे हमने दोनों के Syllabus को बताया है.
Forest Guard Syllabus
इसमें राजस्थान के विशेष संदर्भ में माध्यमिक स्तर का दैनिक विज्ञान, गणित, समाजिक अध्ययन, इतिहास, कला, संस्कृति, भूगोल और करंट अफेयर्स के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है.
Forester Syllabus
Forester के लिए राजस्थान के विशेष संदर्भ में सीनियर सेकेंडरी स्तर का दैनिक विज्ञान, गणित, समाजिक अध्ययन, इतिहास, कला, संस्कृति, भूगोल और करंट अफेयर्स के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है.
Other FAQs For Rajasthan Forest Guard New Bharti
Rajasthan Forest Guard New Bharti के लिए योग्यता क्या चाहिए ?
Ans. आपको बता दें की वनरक्षक के लिए कम से कम 12th पास और वनपाल के लिए आपका स्नातक उतीर्ण होना आवश्यक है.
फारेस्ट गार्ड का वेतन(Salary) कितना है?
Ans. राजस्थान फारेस्ट गार्ड को 19,000/- रूपए से लेकर 35,000/- रूपए मिलते है.
Rajasthan Forest Guard में कितने KM की दौड़ होती है ?
Ans. इसके लिए आपको 25 KM की दौड़ को पास करना होता है. जिसके लिए आपको 4 घंटे का समय दिया जाता है.
राजस्थान फारेस्ट गार्ड का रिजल्ट कब आएगा ?
Ans. लिखित परीक्षा के आयोजन के 2 से 3 महीने बाद शारीरिक परीक्षा के लिए उतीर्ण अभ्यर्थियों का रिजल्ट आता है. उसके बाद शारीरिक परीक्षा के आयोजन के 2 से 4 महीने में मुख्य रिजल्ट आ जाता है.
उम्मीद है की आपको हमारी यह Rajasthan Forest Guard New Bharti की पोस्ट पसंद आई होगी यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.
धन्यवाद @शिक्षा सन्देश