Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 – जानिये कब और कैसे मिलेंगे ?

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 – राज्य सरकार की और से कक्षा 8, 10 और 12 के सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को Tablet मिलने वाले है. इस पोस्ट में आपको यह जानने को मिलेगा कि यह Tablet कैसे और कब मिलेगें. इनके लिए क्या योग्यता चाहिए और आपको किन किन डाक्यूमेंट्स को तैयार रखने चाहिए. तो आईये इस Rajasthan Free Tablet Vitran Yojana के बारे में जानते है पूरी जानकारी.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 – पूरी जानकारी

आपको बता दें कि पहले यह राजस्थान में Free Laptop वितरण योजना थी जो कई वर्षो के चल रही थी. अभी राज्य सरकार ने कक्षा 8, 10 और 12 के मेधावी विद्यार्थियों के प्रोत्साहन और देश को डिजिटल बनाने कि और एक महत्वपूर्ण कदम है. आपको बता दें कि कक्षा 8, 10 और 12 के मेधावी विद्यार्थियों को एक जिला स्तर पर तैयार Merit List या Cut Off के आधार पर बच्चों को टैबलेट वितरण किया जाता है. निचे हमने इसके लिए Eligibility और जरुरी दस्तावेजों के बारे में भी बताया है. आपको यह बता दें के इन टेबलेट्स में आपको 3 साल का इन्टरनेट कनेक्शन में फ्री मिकेगा.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 – Latest Updates

शिक्षा विभाग और राज्य सरकार कि इस योजना में कुल 55800 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया जायेगा. जो कि सत्र 2022-23 और 2023-24 के मेधावी विद्यार्थियों को ही टैबलेट मिलेंगे. पहले इसमें 2019-20 और 2020-21 के सत्र को भी शामिल किया गया था. हाल ही में सरकार ने केवल 2022-23 और 2023-24 के सत्र को ही यह Free टैबलेट देने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि इसके लिए कंपनियों को टेंडर का आवंटन भी आचार सहिंता हटते ही दे दिये जाने का प्रस्ताव है.

योजना का नाम Rajasthan Tablet Vitran Yojana
विभाग माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान
कुल Tablet वितरण 55,800
प्रस्तावित बजट 110 करोड़ रूपए
Tablet Company Acer और Samsung
किसको मिलेंगे Free Tablet 2022-23 और 2023-24 सत्र के कक्षा 8, 10 और 12 के
विद्यार्थियों को एक Merit List के आधार पर

Rajasthan Tablet Vitran Yojana में इन कंपनियों के मिलेंगे Tablet

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए Acer और Samsung कंपनी के टेबलेट का टेंडर फाइनल किया है. जल्दी ही इसके के ऑर्डर दे दिए जायेंगे. और उसके बाद Tablet का वितरण हो सकेगा. कुल 55800 टैबलेट के लिए 110 करोड़ रूपए का बजट प्रस्तावित है.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 Merit List या Cut Off ?

राजस्थान के सभी जिलों के लिए एक सूचि को जल्दी ही विभाग द्वारा जारी किया जायेगा जिसमे एक Merit List बनायीं जाएगी. कक्षा 8, 10 और 12 के लिए जिला स्तर पर तैयार Cut Off लिस्ट से ही Free Tablet का वितरण किया जायेगा. जो फ़िलहाल तैयार नहीं कि गयी है. जैसे ही इसकी सूचि आती है हम आपको बता देंगे.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 District Wise List

सभी 50 जिलों कि Merit List आपको निचे दि गयी है. अपना जिला चुने और उसके आगे लिखे Click Here पर क्लिक करके आप List को Download कर सकते है.

  • अजमेर – Click Here
  • अलवर – Click Here
  • बांसवाड़ा – Click Here
  • बारां – Click Here
  • बाड़मेर – Click Here
  • भरतपुर – Click Here
  • भीलवाड़ा – Click Here
  • बीकानेर – Click Here
  • बूंदी – Click Here
  • चित्तौड़गढ़ – Click Here
  • चूरू – Click Here
  • दौसा – Click Here
  • धौलपुर – Click Here
  • डूंगरपुर – Click Here
  • गंगानगर – Click Here
  • हनुमानगढ़ – Click Here
  • जैसलमेर – Click Here
  • जालोर – Click Here
  • झालावाड़ – Click Here
  • झुंझुनू – Click Here
  • करौली – Click Here
  • कोटा – Click Here
  • नागौर – Click Here
  • पाली – Click Here
  • प्रतापगढ़ – Click Here
  • राजसमंद – Click Here
  • सवाई माधोपुर – Click Here
  • सीकर – Click Here
  • सिरोही – Click Here
  • श्रीगंगानगर – Click Here
  • टोंक – Click Here
  • उदयपुर – Click Here
  • बालोतरा – Click Here
  • ब्यावर – Click Here
  • अनूपगढ़ – Click Here
  • डीडवाना (कुचामन) – Click Here
  • डीग – Click Here
  • दूदू – Click Here
  • गंगापुर सिटी – Click Here
  • जयपुर शहर – Click Here
  • जयपुर ग्रामीण – Click Here
  • कोटपूतली (बहरोड़) – Click Here
  • खैरथल – Click Here
  • नीमकाथाना – Click Here
  • फलौदी – Click Here
  • सलूंबर – Click Here
  • सांचोर – Click Here
  • जोधपुर शहर – Click Here
  • जोधपुर ग्रामीण – Click Here
  • केकड़ी – Click Here
  • शाहपुरा – Click Here

जैसे ही सभी जिलों कि Merit List आएगी हम यहाँ पर Update कर देंगे.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 – Eligibility / पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए. इसके आलवा आपको राजस्थान के सरकारी विद्यालय में होना चाहिए. आपको बता दें कि इस Rajasthan Tablet Vitran Yojana में शामिल होने के लिए ऊपर लिखी योग्यता होनी चाहिए और आपका नाम Merit List या Cut-Off लिस्ट में होना चाहिए. उसके बाद ही आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 Required Documents

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ या Documents कि जरुरत होती है.

  • सत्र 2022-23 और 2023-24 कि 8, 10 और 12 कक्षा कि मूल अंक तालिका.
  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार
  • सम्बंधित विद्यालय से प्राप्त पत्र.
  • आय प्रमाण पत्र

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 – Other FAQ’s

इस योजना से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो बार बार पूछे जाते है उनके उत्तर कुछ इस प्रकार है.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 Registration या Apply कैसे करें ?

Ans. इस योजना के लिए आपको किसी आवेदन कि आवश्यकता नहीं है. यदि आपका नाम Merit list में है तो आपको जरुरी दस्तावेज तैयार करने है उसके बाद आपके जिले में आयोजित Tablet वितरण कार्यक्रम में जाकर अपना नाम लिखवाना है.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 Last Date कब है ?

Ans. अभी तक इसके बारे कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है कि इस Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 कि Last Date क्या है.

Rajasthan Tablet Vitran Yojana 2024 क्यों शुरू कि गयी है ?

Ans. आपको बता दें कि पहले राजस्थान में Free Laptop वितरण योजना थी. अब सरकारी College के विद्यार्थीयों के लिए लैपटॉप और सरकारी स्कुल के विद्यार्थियों के लिय टेबलेट योजना शुरू कि गयी है.

उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.

धन्यवाद @ShikhsaSandesh

Leave a comment