Indian Navy Agniveer Bharti 2024 [Hindi] – Selection Process, Exam Pattern, Age Limit & More.

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 – भारतीय नौसेना में अग्निवीर की भर्ती 2024 का Official Notification जारी हो गया है. जिसके लिए आवेदन 13 May 2024 से शुरू हो रहे है. इस पोस्ट में हम आपको इस Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 के बारे में पूरी जानकारी जैसे, Selection Process, Exam Pattern, Age Limit, How To Apply, Physical Ability और Educational Qualification आदि, देने वाले है.

Indian Navy Agniveer Bharti 2024 – Official Notification Overview

जैसा की हमने आपको बताया है की इसके लिए आवेदन 13 मई से शुरू हो रहे है. इसके लिए आयोजित होने वाली परीक्षा और इस भर्ती के बारे में एक ओवरव्यू हमने आपको यहाँ दिया है. जिसे आप देख सकते है.

Name OF RecruitmentIndian Navy Agniveer Bharti 2024, Agniveer (MR & SSR 02/2024)
Recruitment BoardIndian Navy
Total No. Of Posts
Name Of PostIndian Navy Agniveer
Application Begin13 May 2024
Last Date For Apply Online27 May 2024
Official Notification Download LinkClick Here
Official Websitewww.joinindiannavy.gov.in
Fee550/- Rs. +18% GST

Selection Process

आपको बता दें की इस Indian Navy Recruitment 2024 के सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process) के चरण इस प्रकार है.

  • Written Examination (CBT)
  • Physical Test
  • Medical Test
  • Document Verification

Written Examination – Exam Pattern

आपको बता दें की इस परीक्षा के लिए आपको निम्नलिखित पैटर्न का ध्यान रखना होगा.

  • कुल 50 प्रश्न आते है.
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा.
  • इसमें विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न आयेंगे.
  • परीक्षा का लेवल 10th कक्षा के अनुसार होगा.

Physical Test – Eligibility

आपको बता दें की इस Indian Navy Agniveer Bharti के लिए आपको इस प्रकार का शारीरिक दक्षता की आवश्यकता होती है.

  • Height – 157 से.मी. कम से कम
  • शरीर पर किसी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए.

नोट – ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक Notification पढ़ें.

Age Limit

जो भी अभ्यर्थी आवेदन करने के इच्छुक है उनकी Age Limit (आयु सीमा) निम्न सीमा के अंतर्गत होनी चाहिए.

अभ्यर्थी का जन्म 1 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए (इसमें दोनों तारीख भी शामिल है)

How To Apply For Indian Navy Agniveer Bharti 2024 ?

इस Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित Steps से आप कर सकते है. आवेदन 13 अप्रैल 2024 से 27 मई 2024 तक किये जा सकेंगे.

  • सबसे पहले आवेदन लिंक www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट करें.
  • Home पेज पर उपलब्ध Apply Online के बटन पर क्लिक करें.
  • वहां उपलब्ध Recruitment’s से Indian Navy SSR & MR 02/2024 के SECTION को चुने.
  • उसके बाद Register करें.
  • अपने यूजर Name और Password से लॉग इन करें.
  • उसके बाद अपने नाम, पता , Educational Qualification भरें.
  • आवश्यक Documents को Upload करें.
  • Form को Submit करें.
  • आवश्यक फी का भुगतान करें.
  • Application को प्रिंट करें.

Sanganer Airport Bharti 2024 – Jaipur Ariport Recruitment 145 Vacancy

हमें उम्मीद है आपको यह Indian Navy Agniveer Bharti 2024 कि पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

धन्यवाद, shikshasandesh.com

Leave a comment

Gujarat 12th Board Result 2024 – यहाँ देखें अपना रिजल्ट Indian Navy Agniveer Recruitment 2024 अब बिना पोस्ट ग्रेजुएट के भी पीएचडी कर सकेंगे, UGC ने किये नियमों में बदलाव. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 10th का रिजल्ट जारी कर MPPSC SET 2024 आवेदन की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2024