Gujarat Police Constable Syllabus 2024 – Exam Pattern, Syllabus PDf Download

Gujarat Police Constable Syllabus 2024 – इस पोस्ट में हम आपको गुजरात पुलिस में आई कांस्टेबल भर्ती 2024 के बारे में बताने वाले है. जैसा की आपको पता है की गुजरात पुलिस कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन 4 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके है. जो भी अभ्यर्थी इस कांस्टेबल भर्ती के लिए तैयारी करना चाहते है, वो यहाँ से इसका Syllabus देख कर अपनी तैयारी कर सकते है.

Selection Process Of Gujarat Police Recruitment

Gujarat Police Constable Recruitment 2024 में चयन प्रक्रिया 4 चरणों की है, इसके 4 चरण कुछ इस प्रकार है.

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा या Physical Efficiency Test (PET)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण या Physical Standard Test (PST)
  3. लिखित परीक्षा या Written Exam
  4. मेडिकल परीक्षण या Medical Test

अभ्यर्थी ऊपर दिए गये प्रथम 2 चरणों के द्वारा तैयार एक Merit List के आधार पर Written Exam के लिए योग्य होते है. उसके बाद तीसरा चरण Written Exam देनी होती है उसमे चयन के बाद ही Medical Test होता है और अंतिम रूप से चयन पूर्ण होता है.

इस Gujarat Police Constable Recruitment 2024 के 4 चरणों के बारे में विस्तार से जानें

Exam Pattern Gujarat Police Constable 2024

PaperName Of PaperTotal MarksDuration
(Hours)
Paper – 1General Studies2003
Paper – 2Gujarati Language & English Language3003

Gujarat Police Constable Syllabus 2024 – Full Detail Subject Wise

Paper-1 Syllabus

आपको बता दें की पेपर 1 के भी 2 है. जिनका विस्तृत विवरण इस प्रकार है.

भाग-1

इस भाग में 100 MCQ प्रश्न पूछे जाते है जो 100 अंको के होते है. इसके विषय इस प्रकार से आते है.

  • रीजनिंग एंड डाटा इंटरप्रिटेशन
  • Quantitative Aptitude/ क्वांटिटेटिव Aptitude

दोनों टॉपिक से 50-50 अंको के 50-50 प्रश्न आते है.

भाग-2

  • भारत का संविधान और लोक प्रशासन
  • इतिहास, भूगोल और विरासत
  • सामान्य ज्ञान और Current Affairs
  • पर्यावरण, विज्ञान और तकनीक

उसके लिए दिए गये 4 विषयों में प्रत्येक में से 25 अंको के 25 ही प्रश्न आते है.

Paper-2 Syllabus

इसके भी 2 भाग होते है. यह लिखित परीक्षा होती है यानी MCQ नहीं आते. लिखित रूप से उत्तर देने होते है. निचे दी गयी टेबल से आप इसके बारे म योर समझ सकते है.

भाग-1

भाग-1 (गुजराती भाषा) कुल 70 अंको का है.

SubjectTotal Marks – 70
Essay (350 words)30
Precise Writing10
Comprehension10
Report Writing10
Letter Writing/ पत्र लेखन10

भाग-2

भाग-2 (English भाषा) कुल 30 अंको का है.

Subject Total Marks – 30
Precise Writing10
Comprehension10
Translation (गुजराती से इंग्लिश)10

Gujarat Police Constable Syllabus 2024 – PDF Download Link

वैसे तो हमने आपको इसके Syllabus के बारे में पूरा बता दिया है. यदि आप इसके Full Syllabus को Download करना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक से कर सकते है.

हमें उम्मीद है आपको इस Gujarat Police Constable Syllabus 2024 कि पोस्ट से कुछ जानकारी मिली होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें, यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

Thanks शिक्षा संदेश 

Leave a comment