Uttarakhand Principal Recruitment 2024 Syllabus – Download pdf Here.

Uttarakhand Principal Recruitment 2024 Syllabus – उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 692 पदों पर आयोजित प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा 2024 का Full Syllabus जारी हो चूका है. यहाँ हमने आपको पेपर 1 और पेपर 2 के सिलेबस के बारे में बताया है. यदि आप भी UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission) प्रधानाचार्य भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे है और इसके Syllabus को Download pdf के रूप में करना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको इसकी सारी जानकारी मिल जाएगी.

Uttarakhand Principal Recruitment 2024 Syllabus –

जैसा की आपको पता है की इसके लिए 2 प्रश्न पात्र होते है. जो कुछ इस प्रकार है. जो कुल 480 अंको के होती है. इसके अलावा 60 अंको का इंटरव्यू होता है. इस प्रकार कुल अंक 540 होते है.

PaperSubjectNo. OF MCQMarks – 480Time
Paper – 1सामान्य अध्ययन तथा भाषा कुशलता1201202 Hours
Paper – 2शैक्षिक नेतृत्व एवं प्रशासनिक कुशलता1803603 Hours

Paper – 1 (सामान्य अध्ययन तथा भाषा कुशलता) – Syllabus

इसके कुल 4 भाग है. जिसके लिए 120 अंक निर्धारित है. इसके 4 भागों का विवरण इस प्रकार है. प्रश्न 120, समय 2 घंटे.

भाग-1 (भाषा)

अंक 40 प्रश्न 40

A) सामान्य इंग्लिश

20Q/20 Marks

  • Comprehension
  • Word power
  • Grammar and usage with emphasis on communicative and administrative usage
  • Use of correct Prepositions
  • One-word substitution
  • Synonyms & Antonyms
  • Tenses
  • Idioms and Phrases
  • Active & Passive voice
  • Direct & indirect speech

B) सामान्य हिंदी

20 Q./20 Marks

  • स्वर एवं व्यंजन
  • स्वर और व्यंजन वर्णों का वर्गीकरण
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विचार, तत्सम, तद्भव, प्रत्यय, उपसर्ग, समास, संधि, पर्यायवाची, विलोम
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति
  • विराम चिन्ह

भाग-2 (सामान्य ज्ञान)

अंक 40/प्रश्न 40

  • सामान्य ज्ञान और समसामयिक मामले
  • विज्ञान और Technology
  • पर्यावरण
  • उत्तराखंड के सदर्भ में उपरोक्त विषयों में ज्ञान

भाग 3 (तर्क क्षमता)

20 प्रश्न/20 अंक

  • समानताएं
  • असमानता
  • अंतिरक्ष दृश्य
  • समस्या समाधान
  • निर्णय लेना
  • विभेद, दृश्य स्मृती, अवलोकन, संबंध अवधारणा,अंकगणित तर्क
  • शाब्दिक एवं चित्रात्मक वर्गीकरण संख्या श्रृंखला
  • अंकगणितीय गणना तथा एवं विश्लेष्णात्मक फलन

भाग 4 (कंप्यूटर का ज्ञान)

अंक 20 प्रश्न 20

  • संख्या प्रणाली
  • दशमलव, बाइनरी, ऑक्टल हेक्साडेसिमल
  • कंप्यूटर परिभाषा और उसके घटक
  • कंप्यूटर के प्रकार और पीढियां
  • सीपीयू, ALU, मेमोरी प्राथमिक और द्वितीयक मेमोरी
  • RAM, ROM
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • कंप्यूटर नेटवर्क, आईपी एड्रेस इंटरनेट LAN, WAN, ईमेल, विश्व व्यापी वेब, वेब ब्राउज़र, वेबसाइट, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल एमएस, पावरप्वाइंट, कंप्यूटर वायरस, मल्टीमीडिया

Paper – 2 (शैक्षिक नेतृत्व एवं प्रशासनिक कुशलता) – Syllabus

प्रश्न 180, अंक 360, समय 3 घंटे

A) शैक्षिक परिप्रेक्ष्य

अंक 40 / प्रश्न 20

  • स्वतंत्रता के पश्चात शैक्षिक आयोग, माध्यमिक शिक्षा आयोग, शिक्षा आयोग
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
  • विद्यालय शिक्षा निशुल्क एवं अनिवार्य
  • शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009
  • उत्तराखंड प्रदेश में विद्यालय शिक्षा के प्रावधान


B) शैक्षिक नेतृत्व

अंक 40 / प्रश्न 20

  • एक अच्छे नेतृत्व का अर्थ एवं विशेषता
  • नेतृत्व के सिद्धांत
  • नेतृत्व के प्रकार
  • नेतृत्व के गुण
  • विकास एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता
  • शैक्षिक नेतृत्व का मापन


C) शैक्षिक संस्था का प्रशासन

अंक 60 / प्रश्न 30

  • संस्थागत योजना अर्थ एवं प्रकार
  • पाठ्यचर्या अर्थ प्रकार एवं महत्व
  • पाठ्यचर्या निर्माण के सिद्धांत
  • शैक्षिक संस्था हेतु समय सारणी का महत्व
  • विद्यालय अनुशासन का महत्व एवं विद्यालय अनुशासन को प्रभावित करने वाले कारक
  • अधिगम प्रतिफल का मूल्यांकन
  • मूल्यांकन के प्रकार संरचनात्मक एवं योगात्मक


D) शैक्षिक संस्थान में समावेशन

अंक 40 / प्रश्न 20

  • समावेशी शिक्षा अर्थ उद्देश्य एवं आवश्यकता
  • समावेशी विद्यालय वातावरण भौतिक संसाधन शिक्षक एवं प्रशिक्षण
  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में समावेशी शिक्षा के प्रावधान
  • विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का महत्व
  • शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य निदानात्मक एवं उपचारात्मक प्रावधान
  • विद्यालय में परामर्श एवं निर्देशन
  • अशक्त व्यक्तियों हेतु संवैधानिक प्रावधान एवं अधिनियम 1995 एवं 2016


E) विद्यालय प्रशासन

अंक 60 / प्रश्न 30

  • विद्यालय प्रशासन का अर्थ प्रकृति कार्य एवं सिद्धांत
  • कार्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन उद्देश्य कार्य एवं आवश्यकता
  • संगठन वातावरण संगठन का अर्थ विद्यालय एक संगठन के रूप में संगठन आत्मक वातावरण की विमाएं
  • विद्यालय में प्रबंधन द्वंद्व, द्वंद्व की प्रकृति आदि
  • प्रधानाचार्य के गुण भौतिक संज्ञानात्मक संवेगात्मक व्यक्तिगत सामाजिक एवं नैतिक गुण एक प्रशासन के रूप में प्रधानाचार्य के दायित्व योजनात्मक संगठनात्मक नियंत्रण आत्मक एवं मूल्यांकनात्मक


F) शैक्षिक संस्थानों में संसाधन प्रबंधन

अंक 40 / प्रश्न 20

  • मानव संसाधन प्रबंधन
  • विद्यालयों में संप्रेषण प्रबंधन
  • प्रभावी संप्रेषण में बाधाएं
  • भौतिक एवं संरचनात्मक संसाधनों का प्रबंध
  • विद्यालय में संसाधन प्रबंधन में प्रधानाचार्य की भूमिका


G) शैक्षिक संस्थानों में वित्त प्रबंधन

अंक 40 / प्रश्न 20

  • शैक्षिक वित्त का अर्थ एवं प्रकृति
  • शैक्षिक बजट
  • शैक्षिक वित्त के स्रोत
  • सहायता अनुदान प्रणाली
  • प्रबंधन में प्रधानाचार्य की भूमिका


H) पर्यवेक्ष

अंक 40 / प्रश्न 20

  • विद्यालय पर्यवेक्षण का अर्थ एवं प्रकृति
  • पर्यवेक्षक योजना के कार्य
  • प्रभावि शैक्षिक नेतृत्व हेतु पर्यवेक्षण की आवश्यकता
  • विद्यालय पर्यवेक्षण का संगठन एवं क्रियान्वयन
  • पुनर्बलन का पर्यवेक्षण में उपयोग

Uttarakhand Principal Recruitment 2024 Syllabus Download PDF Link

हमने आपको इस सिलेबस के बारे में पूरा बता दिया है. फिर भी यदि आप इसको डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए गये Link से आप इसकी PDF को Download कर सकते है.

हमें उम्मीद है आपको इस Uttarakhand Principal Recruitment 2024 Syllabus कि पोस्ट से कुछ जानकारी मिली होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें, यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

Thanks शिक्षा संदेश

राजस्थान ग्राम सेवक Syllabus डाउनलोड करें.

Leave a comment