Delhi District Court Recruitment 2024 – DSSSB( दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) द्वारा दिल्ली के जिला न्यायलयों में कई पदों जैसे की ड्राईवर, चपरासी, चौकीदार समेत कई और पदों पर Recruitment Notification जारी कर दिया है. यदि आप भी इस Sarkari Bharti के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको यहाँ पर इस Delhi District Court Bharti 2024 के बारे में पूरी जानकारी Hindi में यहाँ मिल जाएगी.
Delhi District Court Recruitment 2024 Notification
DSSSB ने इस भर्ती का Notification जारी कर दिया है. इसके लिए कुल 142 पदों के लिए आवेदन 20 मार्च से 18 अप्रैल 2024 तक भरे जायेंगे. इच्छुक अभ्यर्थी इसका आवेदन अपनी योग्यता के अनुसार बहर सकते है. निचे हमने इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है जो कुछ इस प्रकार है.
Recruitment Board | DSSSB(Delhi Subordinate Service Selection Board) |
Delhi District Court Recruitment 2024 – Officail Notification | Clcik Here |
Total No. Of Posts | 142 |
Posts Name | Book Binder Data Entry Operator Grade A Sweeper / सफाई कर्मचारी Chowkidar(चौकीदार) Driver Process Server Peon / Orderly / Dak Peon |
DSSSB Official Website | https://dsssb.delhi.gov.in/ |
Form Start Date | 20 मार्च 2024 |
Last Date | 18 अप्रैल 2024 |
Exam Date | Not Available Yet |
DSSSB Delhi District Court Recruitment 2024 Vacancies and Eligibility Post Wise
जैसा की हमने पहले बताया है की इसके लिए कुल 142 के लिए आवेदन मांगे गये है. सभी के अलग-अलग पदों का विवरण निचे दिया गया है.
Post Name Of DSSSB District Court Recruitment 2024 | No. Of Posts | Post Eligiblity |
Book Binder | 01 | Class 10th Experience of Book Binding Age Limit – 18-27 Years |
Data Entry Operator Grade A | 02 | Class 12th Diploma / IT /Computer Field Knowledge of Data Entry / Computer Operator Age Limit – 18-27 Years. |
Sweeper / सफाई कर्मचारी | 12 | Class 10th Age Limit : 18-27 Years |
Chowkidar/ चौकीदार | 13 | Class 10th Age Limit : 18-27 Years |
Driver | 12 | Class 10th Age Limit : 18-27 Years LMV Driver License+2Year Experience |
Process Server | 03 | Class 10th Age Limit : 18-27 Years LMV Driver License+2Year Experience |
Peon / Orderly / Dak Peon | 99 | Class 10th Age Limit : 18-27 Years |
इसके अलावा आप इस Delhi District Court Recruitment 2024 के बारे में Official Notification में देख सकते है.
Delhi District Court Recruitment 2024 Selection Process ?
यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें की इस Delhi District Court Recruitment 2024 का Selection Process क्या है. इस भर्ती में चयन के लिए आपको 3 चरणों से गुजारना पड़ता है. जो कुछ इस प्रकार है.
- Written Exam
- Skill Test
- Interview
Delhi District Court Recruitment 2024 Exam Date ?
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न पदों के लिए Exam Date की बात करें तो अभी इसकी कोई अधिकारिक सुचना नहीं आई है. हो सकता है की इसकी Exam जून से जुलाई 2024 में आयोजित हो सकती है.
How To Apply For Delhi District Court Recruitment 2024 ?
जो अभ्यर्थी इसके आवेदन करने के इच्छुक है वो इस प्रकार से इस Delhi District Court Recruitment 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले DSSSB की Official Website http://dsssbonline.nic.in/ पर जायें.
- उसके बाद Delhi District Court Recruitment 2024 पर क्लिक करें.
- उसके बाद Apply पर क्लिक करें.
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन या लॉग इन करें.
- अपने डाटा और डाक्यूमेंट्स दर्ज करें.
- उसके बाद आवश्यक फ़ीस का भुगतान करें.
- अपना Application Form को Print करें.
Delhi District Court Recruitment 2024 FAQ
निचे हमने आपको लिए कुछ FAQ का संग्रह दिया है जो आपको इस परीक्षा से सम्बंधित कुछ मथ्व्पूर्ण जानकरी देंगे.
What is the last date for DSSSB Form 2024 ?
Ans. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है.
Salary Of Delhi District Court Recruitment 2024 ?
Ans. इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग Salary मिलती है. जो की 25,500/- रूपए से लेकर 81,000/- रूपए तक है. ज्यादा जानकारी के लिए Official Notification पढ़ें.
What is the application fee for DSSSB 2024?
Ans. इस परीक्षा का आवेदन कर के लिए GEN/OBC/EWS के लिए 100/- रूपए शुल्क और SC/ST/PH के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.
उम्मीद है की हमारी Delhi District Court Recruitment 2024 के बारे में यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछें.
धन्यवाद @शिक्षा संदेश