Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 – पूरी जानकरी हिंदी में

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 – राजस्थान एक बार फिर से सरकारी भर्तियों का पिटारा खुला है. आपको बता दें की राजस्थान के हर जिले से आंगनबाड़ी में भर्तियाँ आई है. वीमेन एंड चाइल्ड डवलपमेंट विभाग(WCD) ने Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 का Notification जारी कर दिए गये है. यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको यहाँ पर इस भर्ती से सम्बंधित पूरी और सटीक जानकारी आपको यहाँ मिल जाएगी. इसके आवेदन से लेकर के हर जिले की आवेदन की लास्ट डेट तक पूरा हमने आपको निचे बताया है.

Rajsthan Anganwadi Bharti 2024 Form Start ?

इस Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 के लिए आवेदन कई जिलों में 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है. आपको बता दें की यह भर्ती राज्य से सभी जिलों में शुरू होती है. प्रत्येक जिले में पंचायत स्तर पर आवेदन मांगे जाते है. जो महिलाएं जहाँ के लिए आवेदन करना चाहती है वो उसी पंचायत की निवासी होनी चाहिए. निचे हमने सभी जिलों के List दी है अपने सम्बंधित जिले के सामने वाली लिंक से आप आवेदन कर सकेंगे.

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 Selection Process

राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में कुल 4 प्रकार की पोस्ट्स है आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर, आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी साथिन. यह 4 प्रकार के पदों के लिए आवेदन मांगे गये है. इसके लिए Selection Process में आपको आवेदन करने के बाद जरुरी दस्तावेजों की जाँच होगी, उसके बाद एक साक्षात्कार और क्षेत्र विशेष का अनुभव देखा जायेगा. उसके बाद ही आपका चयन किया जा सकेगा.

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 Eligibility

राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के लिए आपको कई योग्यता प्राप्त होनी चाहिए. जिनके बारे में हमने आपको निचे विस्तार से दिया है.

Education योग्यता ?

आपको आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के लिए आपके पास 12th पास होना आवश्यक है और आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी साथिन के लिए आपके पास 10th पास होना आवश्यक है.

Other योग्यता ?

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 के लिए आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए उम्र में कुछ छुट जरुर है. जैसा की हमने पहले भी बताया है की इसके लिए केवल महिलायें ही आवेदन कर सकती है. जो उसी पंचायत ही होनी चाहिए जहाँ से वो आवेदन कर रही है.

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 Total Posts

इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है की WCD द्वारा आयोजित इस राजस्थान आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में कुल 1033 पदों के लिए आवेदन मांगे गये है. यह सभी जिलों के कुल पदों को मिलाकर है.

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 Important Websites and Links

WCD द्वरा आयोजित इस भर्ती से जुडी कुछ काम आने वाली links और website के बारे में यहाँ पर सूची दी गयी है. आप Direct LInk से Official Notification, Posts आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 DepartmentWomen & Child Development Department Rajasthan
Total Post1033
Official Notification Download LinkClick Here
Official Website Of WCD https://wcd.rajasthan.gov.in
Application Form PDF Download LinkClick Here

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 – How To Apply ?

यदि आप इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आप निचे दिए गये Steps को Follow करके आप इस Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 के लिए आवेदन कर सकते है.

  1. सबसे पहले आपको WCD की ऑफिसियल Wesbite पर जायें.
  2. लेटेस्ट Notification में दिए गये आंगनबाड़ी वाले पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद आपको अपने जिले(District) का चयन करना है.
  4. वहां से आपको एप्लीकेशन फॉर्म को Download करना है. ऊपर हमने इसके फॉर्म की लिंक दी है आप वहां से भी इसको डाउनलोड कर सकते है.
  5. उसके बाद फॉर्म को भरकर उसकी दो प्रति दिए गये पते पर या कार्यालय में भेज सकते है.
  6. आपको सलाह दी जाती है की इसी एक Copy अपने पास सुरक्षित रखें.

Guideline For Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 – दिशा निर्देश

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 के सम्बन्ध में कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जो की विभाग के द्वारा जारी किये गये है. उनके बारे में जानने के लिए आपको निचे दिए गये Points को जरुर पढना चाहिए.

  • जो महिला इस Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 के लिए आवेदन कर रही है वो विवाहित होनी चाहिए.
  • जो महिला, जहाँ से आवेदन कर थी है वहां की स्थानीय निवासी होनी आवश्यक है. तथा घर में शौचालय होना चाहिए.
  • जो महिला तलाकशुदा या विधवा है उनके लिए ससुराल या अपना निजी गाँव/मायका दोनों जगह से स्थानीय निवासी मानी जा सकेगी.

Important Documents Required For Rajasthan Anganwadi Bharti 2024

आवेदन कर के लिए निम्नलिखित दस्तावेज या Documents होने आवश्यक है.

  • आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर के लिए 10th और 12th की अंक तालिका.
  • आशा सहयोगिनी और आंगनबाड़ी साथिन के लिए 10th की अंक तालिका.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर ID, आधार कार्ड या राशन कार्ड
  • कार्य अनुभव प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदन कर्ता विधवा/ तलाकशुदा है तो उनको सम्बंधित प्रमाण पत्र.
  • RSCIT की अंकतालिका.
  • आरक्षित वर्ग से है तो उसका प्रमाण पत्र
  • BPL कार्ड (यदि आवेदक BPL है तो)

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 Application Form PDF Download Link

इसकी लिंक हमने ऊपर की Table में दी है. आप वह से इस Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 Application Form को Download कर सकते है

धन्यवाद, @शिक्षा संदेश

उम्मीद है की आपको Rajasthan Anganwadi Bharti 2024 पर लिखी गयी हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई और सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.

Leave a comment