UP Board Result 2024 – 20 अप्रैल 2024 को UPMSP (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने दोपहर 2 बजे कक्षा 10 और 12 का परिणाम जारी का दिया है. यदि आप भी इसका Result जानना चाहते है तो आपको यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए.
UP Board Result 2024 Direct Result Link
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की और से आयोजित की गयी कक्षा 10 और 12वीं का परिणाम आज जारी किया गया है. यदि आप भी अपना रिजल्ट (Result) देखना चाहते है तो हमने यहाँ इसके Result की Direct Link दिया है. जिसके द्वारा आप अपना परिणाम देख सकते है.
UP Board Result 2024 Website Name | Result Direct Link |
---|---|
upresults.nic.in | Click Here |
upmsp.edu.in | Click Here |
result.upmsp.edu.in | Click Here |
How To Check UP Board Result 2024 ?
यदि आप UPMSP का Result देखना चाहते है तो निम्नलिखित Steps को फॉलो करें.
- सबसे पहले ऊपर दिए गये Result Direct Link को ओपन करें.
- उसके बाद अपनी कक्षा चुने (10th या 12th).
- उसके बाद अपने Admit Card पर लिखें अपने Roll Number को दर्ज करें.
- तथा अपने स्कूल के कोड भी दर्ज करें.
- उसके निचे दिए गये बॉक्स में कैप्चा कोड को भरें.
- उसके बाद Submit करें.
- अब आपका UP Board Result 2024 आपके सामने होगा.
- आपको अपने रिजल्ट के लिए अग्रिम बधाई.
UP Board Result 2024 – Result Date
आपको बता दें की इस परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल 2024 को दोपहर 2 बजे जारी किया जायेगा. विभाग द्वारा ओवरआल रिजल्ट जारी किया जायेगा. उसके अलावा Merit List जारी किया जायेगा. आपको इसके बारे में और भी जानकारी दी जाएगी.
Passing Marks: UP Board Examination 2024
आपको बता दें की इसबार यदि आपने यह परीक्षा दी है, तो इसके लिए पासिंग मार्क्स जानना जरुरी है. इसके लिए आपको कम से कम 30% अंक लाना जरुरी है.
UP Board Examination Date 2024
आपको बता दें की UP Board Examination को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 के दौरान आयोजित किया गया था.
हमें उम्मीद है आपको यह UP Board Result 2024 कि पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.
धन्यवाद, shikshasandesh.com