UK Flag On Rajasthan 9th Class English Book – राजस्थान में नए विद्यालयों का स्तर शुरू होने वाला है इसी बिच एक विवाद उत्पन हो गया है. कक्षा 9 के नई Remedial English Book पर यूनाइटेड किंगडम के झंडे की का चित्र इस विवाद का कारन है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्रीमान मदन दिलावर तक यह विवाद पहुँच चूका है.
UK का फ्लैग क्यों छपा गया किताब पर ?
दरअसल नए स्तर से कक्षा 9 के लिए यह English की नई Remedial Work Book तैयार की गयी थी, जो की राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के द्वारा छापी गयी थी. इस पर राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने यूनाइटेड किंगडम यानी की UK के Flag (झंडा) छपा हुआ है. कुछ शिक्षकों ने इसका विरोध किया और मामला राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर तक पहुँच गया है. आपको बता दें की इस किताब के कवर पर इंग्लेंड का Clock Tower भी बना हुआ है.
Rajasthan के शिक्षा मंत्री ने क्या कहा इसके बारे में ?
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस किताब जे कवर पर लगे UK Flag को लेकरआपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है की इसको लेकर अधिकारीयों को निर्देश दिए जांएगे. आपको बता दें की राजस्थान में हाल ही में विधानसभा के चुनाव हुए है . नए मंत्रिमंडल का गठन अभी कुछ ही दिन पूर्व हुआ है.
UK Flag On Rajasthan 9th Class English Work Book की फ़ोटो
जिस किताब को लेकर यह विवाद हुआ है वो किताब कुछ इस प्रकार से दिखाई देते है.
अब आगे क्या होगा ?
अभी इसके बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं है की इस प्रकरण में आगे क्या होगा ?