Top 10 Schools In Jaipur – राजस्थान की राजधानी, गुलाबी नगरी जयपुर में English Medium की Top 10 Schools के बारे में यहाँ हमने आपको बताया है. यदि आप भी राजधानी जयपुर में अपने बच्चों ला एडमिशन (Admission) करवाना चाहते है तो आपको यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए. जिससे आप अच्छे से निर्णय ले सकें की आपके बच्चों के लिए कौनसा विद्यालय सही रहेगा.
List Of Top 10 Schools In Jaipur
यहाँ हमने जयपुर (Jaipur) में स्थित Top 10 English Medium (CBSE) Schools की एक सूचि दी है. जिसका विस्तृत विवरण भी दिया गया है.
- Maharani Gayatri Devi Public School, Jaipur
- Jayshree Periwal International School
- Maharaja Sawai Man Singh Vidyalaya
- Neerja Modi School, Jaipur
- St Xavier’s Senior Secondary School, Jaipur
- Maheshwari Public School, Jaipur
- Springdale’s School, Jaipur
- Maharaja Sawai Bhawani Singh School, Jaipur
- Delhi Public School, Jaipur
- Apex International School, Jaipur
1. Maharani Gayatri Devi Public School, Jaipur

यह स्कूल राजस्थान की पहली बालिका विद्यालय में से एक है. जिसकी स्थापना सन 4 जुलाई 1943 में की गयी थी. जयपुर महाराजा सवाई मान सिंह एवं उनकी महारानी गायत्री देवी द्वारा स्थापित यह School एक शानदार चॉइस हो सकती है.
- Location/ स्थान : – Sawai Ram Singh Road, Near Ajmeri Gate Jaipur, Rajasthan, Pin Code -302001
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट :- www.mgdschooljaipur.com
2. Jayshree Periwal International School, Jaipur

जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर जिसका पुराना नाम स्टेप बाई स्टेप इंटरनेशनल स्कूल था. यह एक शानदार स्थान पर शांत वातावरण में स्थित स्कूल है. यदि आप भी अपने बच्चों के लिए एक अच्छी इंग्लिश मीडियम का स्कूल की खोज में है तो Jayshree Periwal International School, Jaipur आपके सपनों को आगे ले जा सकता है. 50 एकड़ में बना यह विद्यालय खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों में भी शानदार कार्य कर रहा है.
- Location/ स्थान:- Mahapura Rd, Narayan-Y-Block, Mahapura, Jaipur Rajasthan, Pin Code – 302026
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- jpischool.com
3. Maharaja Sawai Man Singh Vidyalaya, Jaipur

इस स्कूल की स्थापना सन 1984 में की गई थी. यह एक वर्ल्ड क्लास विद्यालय है. यहाँ पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जाता है. बालको के चहुँमुखी विकास के एक लिए एक अच्छा स्कूल है. इस विद्यालय का संचालन Sawai Ram Singh Shilpa Kala Mandir Society के द्वारा किया जाता है. इसके बारे में ज्यादा जानकरी के लिए आपको इस विद्यालय की वेबसाइट पर यह फिर फ़ोन करके प्राप्त कर सकते है.
- Location/ स्थान : – Sawai Ram Singh Rd, Rambagh, Jaipur, Rajasthan Pin Code – 302004
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- www.msmsvidyalaya.in
4. Neerja Modi School, Jaipur

नीरजा मोदी स्कूल, जयपुर की स्थापता 2001 में की गई थी. यहाँ पर चार हजार पांच सो से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन करते है. English Medium में संचालित की जा रही है. यहाँ पर विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा के अलावा विभिन्न कार्यकर्मों में हिस्सा ले सकते है. हमारी Top 10 Schools In Jaipur की List में इस School को हमने 4th स्थान पर रखा है.
- Location/ स्थान : – Shipra Path, Shanthi Nagar, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan Pin Code – 302020.
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- www.nmsindia.org
5. St Xavier’s Senior Secondary School, Jaipur

इस विद्यालय की स्थापना जुलाई 1941 में की गई थी. St Xavier’s Senior Secondary School, Jaipur का वातावरण शुद्ध हवा युक्त है. यहाँ शिक्षा के अलावा विद्यार्थिओं को कई प्रकार के कार्यों तथा खेल-कुल और कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाती है. इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- Location/ स्थान : – Bhagwan Das Rd, Panch Batti, C Scheme, Ashok Nagar, Jaipur, Rajasthan 302001
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- xaviersjaipur.edu.in
6. Maheshwari Public School, Jaipur

जयपुर के सेक्टर-4 में स्थित यह विद्यालय एक काफी अच्छा School है. Maheshwari Public School, Jaipur में आपको English Medium में शिक्षा पप्रदान की जाती है. विद्यालय प्रांगण हरियाली से भरा हुआ है. विद्यालय में विभिन्न प्रकार के हॉल है, इसके अलावा विभिन्न खेल मैदान है. जहाँ पर कई प्रकार के खेल-कूद के प्रोग्राम आयोजित किये जाते है. यहाँ CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त इस स्कूल में आपको अंग्रेजी माध्यम की पढाई मिल जाती है.
- Location/ स्थान : – Sector 4, Jawahar Nagar, Jaipur, Rajasthan Pin Code- 302004
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- www.mpsjaipur.com
7. Springdale’s School, Jaipur

माचवा, कलवार रोड, जयपुर में स्थित यह विद्यालय जयपुर में इंग्लिश मीडियम का एक बहुत ही अच्छा विद्यालय है. इस की स्थापना 2007 में की गई थी. यदि आप जयपुर के माचवा क्षेत्र में रहते है तो यह स्कूल आपके लिए एक अच्छा Option हो सकता है. विद्यालय प्रांगण में हरे भरे पेड़, खेल मैदान आदि की व्यवस्था की गयी है.
- Location/ स्थान : – Ansal Sushant City, Machwa, Kalwar Road, Jaipur, Rajastha Pin Code – 302012
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- springdalesjaipur.com
8. Maharaja Sawai Bhawani Singh School, Jaipur

महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल, जयपुर का एक बहुत ही प्रसिद्ध विद्यालय है. यह स्कूल श्री किशनपूरा, A-Block, जगतपुरा जयपुर में स्थित है. यदि आप जयपुर में जगतपुरा में रहते है. तो Maharaja Sawai Bhawani Singh School आपके लिए लिए बहुत ही अच्छी चॉइस हो सकती है. सीबीएसई माध्यम में पढाई करने के लिए एक नामी विद्यालय है. इसकी स्थापना 2004 में की गई थी.
- Location/ स्थान : – Shree Kishanpura, A- Block, Mahal Rd, Jagatpura, Jaipur, Rajasthan Pin Code – 302017
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- msbsschool.com
9. Delhi Public School, Jaipur

अजमेर रोड, जयपुर पर स्थित DPS (Delhi Public School) एक CBSE द्वारा मान्यता प्राप्त English Medium School है. यहाँ पर आपको हॉस्टल, खेल मैदान, पार्क आदि कई फैसिलिटी मिल जाती है. यहाँ का स्टाफ भी काफी रेस्पोंसिव और अच्छा है. यदि आप अपने बच्चे को इस विद्यालय में प्रवेश दिलाना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा निर्णय हो सकता है.
- Location/ स्थान : – Delhi Public School, Jaipur, Ajmer Road Branch NH-8, Jaipur Ajmer Highway, Jaipur PinCode – 302026
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- dpsjaipur.com
10. Apex International School, Jaipur

अब हम अपनी Top 10 Schools In Jaipur की लिस्ट की अंतिम (Last) स्कूल के बारे में बात करने वाले है. नई विधानसभा के पीछे, लाल कोठी, जयपुर में स्थित इस Apex International School, Jaipur में आपको सीबीएसई इंग्लिश मीडियम की पढाई करने को मिल जाती है. यहाँ आपको विभिन्न सुविधाएं, जैसे प्लेग्राउंड, टेक्निकल लैब, कंप्यूटर की शिक्षा मिल जाती है.
- Location/ स्थान : – Behind New Assembly, Lal Kothi Scheme, Tonk Road , Jaipur, Rajasthan. Pin Code- 302015
- Official Website/ अधिकारिक वेबसाइट:- www.apexschools.in
Disclaimer - आपको बता दें की इस Top 10 Schools In Jaipur की पोस्ट में तैयार की गयी स्कूल की List को हमारी शिक्षा सन्देश की टीम ने तैयार किया है. यहाँ दी गयी Ranking किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी रैंकिंग नहीं है.
उम्मीद है आपको Top 10 Schools In Jaipur की यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आपको इस पोस्ट के बारे में कोई और सवाल और सुझाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.
RBSE 10th Result 2024 Kab Aayega Rajasthan – रिजल्ट कब आएगा ?
धन्यवाद @www.shikshasandesh.com