Top 10 MBA Colleges In Rajasthan – Latest Ranking [Hindi]

Top 10 MBA Colleges In Rajasthan – राजस्थान के टॉप 10 MBA (Master of Business Administration) कॉलेज की सूचि के बारे में हमने आपको इस पोस्ट में बताया है. यदि आप भी Master of Business Administration (MBA) करना चाहते है, तो आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए. तो आईये जानते है Rajasthan’s Best MBA College के बारे में आपकी अपनी भाषा Hindi में.

List Of Top 10 MBA Colleges In Rajasthan

यहाँ हमने Rajasthan (India) के Top 10 MBA Collage की List दी है. जो कुछ इस प्रकार है.

  1. Indian Institute of Management – (IIMU), Udaipur
  2. BITS Pilani (Pilani Campus), Pilani
  3. Taxila Business School – (TBS), Jaipur
  4. Malaviya National Institute of Technology – (MNIT), Jaipur
  5. Jaipuria Institute of Management, Jaipur
  6. Manipal University – (MUJ), Jaipur
  7. Institute of Agri Business Management – (IABM), Bikaner
  8. University of Engineering and Management – (UEM), Jaipur
  9. IIHMR University, Jaipur
  10. Jaipur National University, Jaipur

निचे इन सभी कॉलेजों का विवरण दिया है. जिनको आप देख सकते है.

1. Indian Institute of Management – [IIMU], Udaipur

Top 10 MBA College Of Rajasthan

Indian Institute of Management Udaipur – (IIMU) की स्थापना भारत सरकार द्वारा 2011 में की गई थी. NIRF Ranking में इस कॉलेज को 16वीं रैंक दी गई है. यदि आप राजस्थान में MBA करना चाहते है, तो आपको इस कॉलेज की और रुख करना चाहिए.

Location: – Balicha Campus, Udaipur, Rajasthan, Pin Code- 313001

Official Website:www.iimu.ac.in

2. BITS Pilani (Pilani Campus), Pilani

BITS Pilani

पिलानी, झुंझुनू में स्थित BITS (Birla Institute of Technology & Science) की स्थापना सन 1964 (1946 से 1964 तक यह Birla College of Engineering के नाम से जानी जाती थी) में की गई थी. यदि आप एक अच्छी लोकेशन पर MBA करना चाहते है तो, यह College आपके लिए बहुत ही अच्छी कॉलेज हो सकती है, आपको बता दें की BITS की ब्रांच गोवा, हैदराबाद और दुबई में भी स्थित है. Top 10 MBA Colleges In Rajasthan की इस लिस्ट में इस संस्था का नाम हमने नंबर 2 पर रखा है. BITS के पिलानी कैंपस का पुरे विश्व में नाम प्रसिद्ध है. यहाँ पर आपको MBA के बहुत सारे Course मिल जाते है.

Location: – Pilani, Jhunjhunu, Rajasthan, Pin Code – 333031, India

Official Website:www.bits-pilani.ac.in

3. Taxila Business School – (TBS), Jaipur

Top 10 MBA University in Rajasthan

जयपुर में स्थित Taxila Business School एक शानदार MBA कॉलेज है, यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स मिल जाते है. यदि आप जयपुर में एक अच्छा MBA कॉलेज देख रहे है तो आपके लिए यह एक अच्छी चॉइस हो सकती है. इसकी स्थापना 2003 में की गई थी.

Location: – Sectir 9, Mandir Marg, Patel Marg, Mansarovar, Jaipur, Rajasthan, Pin Code – 302020

Official Website:taxila.in

4. Malaviya National Institute of Technology – (MNIT), Jaipur

Malaviya National Institute of Technology - [MNIT], Jaipur

राजस्थान की राजधानी, जयपुर में स्थित इस MBA College की स्थापन 1963 में मालवीय रिजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, जयपुर के नाम से की गई थी. उसके बाद 26 जून 2002 को इस कॉलेज को National Institute of Technology (NIT) का दर्जा प्रदान किया गया है. 2007 से बाद से यह संस्थान एक राष्ट्रीय महत्व का संस्था है. यदि आप इसके द्वारा MBA की डिग्री लेते है, तो यह आपके लिए एक अच्छी Achievement हो सकती है.

Location: – Malaviya National Institute of Technology Jaipur Jawahar Lal Nehru Marg, Jaipur. PIN Code – 302017 (Rajasthan) INDIA

Official Website:mnit.ac.in

5. Jaipuria Institute of Management, Jaipur

Jaipuria Institute of Management, Jaipur

सांगानेर, जयपुर में यह एक शानदार लोकेशन पर स्थित कॉलेज भी अपना खास महत्त्व रखता है. हमारी इस Top 10 MBA Colleges In Rajasthan की List में हमने इस कॉलेज को सूचीबद्ध इसीलिए किया है, क्योंकि इस संस्था का नाम पुरे देश में लिया जाता है. MBA जैसे कई कोर्स आप इस संस्था के द्वारा कर सकते है.

Location: – 1, Bambala Institutional Area Pratap Nagar, Sanganer, Jaipur, Rajasthan. Pin Code – 302033

Official Website:www.jaipuria.ac.in

6. Manipal University – (MUJ), Jaipur

Manipal University - (MUJ), Jaipur

2011 में स्थापित यह मनिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर और राजस्थान में एक विशेष महत्व रखती है. यहाँ आपको पीएचडी और MBA के काफी सारे कोर्स मिल जाते है. 122 एकड़ में फैली यह यूनिवर्सिटी एक शांत वातावरण में स्थित कॉलेज कैंपस है. यदि आप इसके MBA करना चाहते है, तो कर सकते है.

Location: – Jaipur-Ajmer Express Highway, Dehmi Kalan, Near GVK Toll Plaza, Jaipur, Rajasthan. Pin Code – 303007

Official Website:jaipur.manipal.edu

7. Institute of Agri Business Management – (IABM), Bikaner

Top 10 MBA College in Rajasthan

कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, बीकानेर. यहाँ पर MBA (Agri Business Management) की MBA की जा सकती है. जिसके लिए यहाँ पर कुल 49 सीट्स है. यदि आप इस क्षेत्र में MBA करना चाहते है तो Institute of Agri Business Management आपके लिए एक अच्छी चॉइस होगी.

Location: – Agricultural University, Bichhwal, Bikaner, Rajasthan. Pin Code – 334006

Official Website:www.iabmbikaner.org

8. University of Engineering and Management – (UEM), Jaipur

University of Engineering and Management - (UEM), Jaipur

32 Acres (एकड़) में फैले इस कैंपस में आपको सारी सुविधाएं मिल जाती है. यहाँ पर कुल 1020 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे है. गुरुकुल, सीकर रोड, जयपुर पर स्थित यह कॉलेज MBA के लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स आयोजित करवाती है. यहाँ हॉस्टल की सुविधा भी मिल जाती है. इसके अलावा जो विद्यार्थी हॉस्टल में नहीं रहना चाहते उसके लिए बस की सुविधा भी है, जिससे आप जयपुर शहर में अन्यत्र भी रह सकते है. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है.

Location: – Gurukul, Sikar Road Near Udaipuria Mod, Jaipur, Rajasthan. Pin Code – 303807

Official Website:uem.edu.in

9. IIHMR University, Jaipur

IIHMR University, Jaipur

Indian Institute of Health Management Research के नाम से मशहूर इस संस्था की स्थापना सन 1984 में की गई थी. इसके अंतर्गत निम्न 5 स्कूल आते है.

  • Institute of Health Management Research
  • School of Pharmaceutical Management
  • School of Development Studies
  • S. D. Gupta School of Public Health
  • School of Digital Health

यह संस्था सांगानेर एअरपोर्ट के पास स्थित है.

Location: – 1, Prabhu Dayal Marg, near Sanganer Airport, Maruti Nagar, Jaipur, Rajasthan. Pin Code – 302029

Official Website:iihmr.edu.in

10. Jaipur National University, Jaipur

Top 10 MBA Colleges In Rajasthan

जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, जयपुर में स्थित इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 22 October 2007 को हुई थी. यहाँ विभिन्न प्रकार के MBA के कोर्स करवाए जाते है. इस प्रकार Top 10 MBA Colleges In Rajasthan की हमारी यह List पूरी होती है. इस कॉलेज के बारे में ज्यादा जानकारी आपको इसकी Official Website पर मिल जायेंगे.

Location: – Jaipur-Agra Bypass, near New RTO office, Jagatpura, Jaipur, Rajasthan. Pin Code – 302017

Official Website:www.jnujaipur.ac.in

Disclaimer - आपको बता दें की इस Top 10 MBA Colleges In Rajasthan की पोस्ट में तैयार की गयी कॉलेज की List को हमारी शिक्षा सन्देश की टीम ने तैयार किया है. यहाँ दी गयी Ranking किसी सरकारी संस्था द्वारा जारी रैंकिंग नहीं है.

उम्मीद है आपको Top 10 MBA Colleges In Rajasthan की यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि आपको इस पोस्ट के बारे में कोई और सवाल और सुझाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

Top 10 Schools In Jaipur (English Medium) Jaipur Best Schools 2024

धन्यवाद @www.shikshasandesh.com

Leave a comment