SSC Junior Engineer Recruitment 2024 – स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर इंजिनियर के लिए 966 पदों के लिए आवेदन मांगे है. यदि आप इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो आपको इस पोस्ट में इस Junior Engineer Bharti 2024 के बारे में सभी जानकारी जैसे Notification, Salary, Exam Date, Syllabus आदि मिलेगी.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Notification ?
इस जूनियर इंजिनियर (JE) के लिए 28 मार्च 2024 को Notification जारी किया गया. इसके लिए आपको बता दें की कुल 966 पदों पर भर्ती करवाई जा रही है. जिसमे सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजिनियर की पोस्ट्स है. आवेदन 28 मार्च 2024 से शुरू है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 है. यदि आप इसके लिए योग्य है तो आपको इसके लिए आवेदन करना चाहिए.
Recruitment Board Name | SSC |
SSC Junior Engineer Recruitment Official Notification | Click Here |
SSC Junior Engineer Recruitment Syllabus | Click Here |
Official Website | https://ssc.gov.in/ |
Application Start Date | 28 March 2024 |
Application Last Date | 18 April 2024 |
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Eligibility
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जूनियर इंजिनियर भर्ती परीक्षा के लिए आपको विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यता की आवश्यकता है. इसके लिए B.Tech और सम्बंधित पद के अनुसार विशेष Diploma की आवश्यकता है. Civil / Electrical / Mechanical Junior Engineer पदों में यदि आपके पास इंजीनियरिंग की हुई है और आपके सम्बंधित कार्यक्षेत्र में डिप्लोमा और अनुभव है तो आप इसके लिए योग्य है और आवेदन कर सकते है.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Selection Process
इस परीक्षा के लिए आपको कुल 4 चरणों से गुजरना पड़ता है. जो कुछ इस प्रकार है.
- CBT Paper – 1
- CBT Paper – 2
- Document वेरिफिकेशन
- मेडिकल
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Exam Date
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है की इसके लिए आपको 2 लिखित परीक्षा देनी है जो की CBT-1 और CBT-2 है. CBT-1 को 4 – 6 जून 2024 को आयोजित किया जायेगा. CBT-2 की Exam Date अभी जारी नहीं हुई है. जैसे ही कोई सुचना आती है हम आपको अवगत करा देंगे.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 FAQ
अब हम आपको इस परीक्षा के बारे में पूछे जाने वाले कुछ Important प्रश्नों के बारे में भी बता देते है. जो आपको इस परीक्षा से सम्बंधित जानकारी देते है.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Syllabus ?
Ans. इस जूनियर इंजिनियर भर्ती के लिए जारी Notification के अन्दर इसका Syllabus विस्तार से बताया गया है. वहां से आप देख सकते है.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Salary ?
Ans. Junior Engineer पोस्ट्स के लिए लेवल 6 के अनुसार तनख्वाह मिलती है. जो लगभग 35,000/-रूपए से लेकर 1,12,000/- तक होती है.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 How To Apply ?
Ans. आवेदन करने के लिए निचे दिए गये Steps को फॉलो करें.
- सबसे पहले एसएससी की Official Website https://ssc.gov.in/ पर जायें.
- उसके बाद रजिस्टर या लॉग इन करें.
- अपने नाम आदि भरें.
- उसके बाद जरुरी Documents जैसे, फोटो आदि Upload करें.
- आवश्यक Fee जमा करें.
- फॉर्म Submit करें.
- अपना Application डाउनलोड या Print करें.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Fee ?
Ans. आवेदन करने के लिए Gen/EWS/OBC को 100/- रूपए फीस देनी है और SC/ST और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.
SSC Junior Engineer Recruitment 2024 Age Limit ?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र 31 वर्ष तक आवेदन करने की छुट है. जो की 1 अगस्त 2024 के आधार पर काउंट की जाती है. विभिन्न आरक्षित पदों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान है.
उम्मीद है आपको यह SSC Junior Engineer Recruitment 2024 की पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिख.
धन्यवाद @शिक्षा संदेश