SSC Exam: कर्मचारी चयन आयोग की तीन भर्तिया रद्द हुई

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी तीन भर्तियों को रद्द कर दिया है. जो की प्रिक्रिया के अधीन थी. इस पोस्ट में हम आपको उसी के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है. यदि आप भी इन भर्तियों की तैयारी कर रहे थेतो आपको यह पोस्ट पूरी जरुर पढनी चाहिए. जिससे आपको तैयारी में कोई कमी नहीं रहे.

SSC Exams Cancellation Notice Downlaod

बता दें की पोस्ट कोड Phase -12 भर्ती, फील्ड वर्कर भर्ती और नर्सिग ऑफिसर पदों पर भर्ती को अभी के लिए रद्द कर दिया है. आयोग ने इसके बारे में अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए है, जिनको आप निचे देख सकते है. हमने यहाँ पर इस भर्तियों के रद्द होने के Official Notification की लिंक दी है, जिनको आप Download कर सकते है.

किन कारणों से हुई भर्ती रद्द ?

बता दें की भर्तियों को रद्द करने के Notification में एसएससी ने बताया है, इनके पीछे प्रशासनिक कारण का होना बताया है. इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थी ध्यान रखें की इसके लिए आयोग कभी भी फिर से आवेदन शुरू कर सकता है. जैसे इन तीनो भर्तियों के बारे में कोई और सुचना या अपडेट आता है, हम आपको अवगत करवा देंगे.

अब नई SSC की भर्ती कब आएगी ?

आपको बता दें की Staff Selection Commission की और से अभी फ़िलहाल SSC Stenographer Bharti 2024 के आवेदन शुरू है. इन रद्द हुई भर्तियों के बारे में चयन आयोग ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें SSC Exams के पुनः आवेदन अभी शुरू नहीं हुए है. जैसे ही कोई Official Notification जारी किया जायेगा आपको शिक्षा सन्देश के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी.

उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आयो होगी, यदि [पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a comment