RPSC SO Exam Cut-Off 2024 – पूरी जानकारी यहाँ देखें

RPSC SO Exam Cut-Off 2024 – राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा 25 फरवरी 2024 को राजस्थान RPSC SO(Statistical Officer) Exam का आयोजन किया गया. इस पोस्ट में हम आपको इस RPSC SO Exam 2024 की Cut Off के बारे में बताने वाले है की आखिर इसकी मेरिट कितनी जा सकती है.

Rajasthan RPSC SO Exam Cut-Off 2024 – Expected in Hindi

Rajasthan Public Service Commission Statistical Officer Exam 2024 Expected Cut-Off is Here. हमने आपको इसके बारे में विस्तार से बताया है की सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2024 में इस बार कम ही अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है. इसलिए इस बार इस Exam की Cut-Off कम जाने की उम्मीद है. आपको बता दें की इसमें कुल 72 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे.

निचे हमने इस RPSC SO Exam 2024 Cut-Off को बताया है जो की एक अनुमान से निर्धारित की गयी है.

केटेगरी RPSC SO Exam 2024 अंक (Cut Off )
GENERAL85-87
EWS82-84
OBC84-85
SC72-76
ST71-75
MBC74-77

RPSC SO Exam Cut-Off कैसे तैयार की गयी है ?

यह RPSC SO Exam Cut-Off हमने पिछली Statistical Officer Exam 2021 की Cut-Off के आधार पर तैयार की है. इसके अलावा इस परीक्षा को देने वाले अभ्यार्तियों की संख्या भी इस साल कम ही थी, एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो लगभग 6000 अभ्यर्थी ही Exam में उपस्थित हुए थे. तो इन्ही सभी मानकों के आधार पर इस Statistical Officer की कट ऑफ़ को तैयार किया गया है.

RPSC SO Exam Cut-Off से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण Links

हमने इस RPSC SO Exam Cut-Off से सम्बंधित कुछ काम आने वाले Links और पीडीऍफ़ की सूचि निचे दी है जो आपको इस परीक्षा से सम्बंधित आवश्यक है. जो कुछ इस सुच के अनुरूप है.

RPSC SO Exam Official Notification 2024Click Here
RPSC SO Exam Exam Result 2024Click Here (Available Soon)
RPSC Official Websitehttps://rpsc.rajasthan.gov.in/
RPSC SO Exam Result Date 2024Click Here

RPSC SO(Statistical Officer) Exam 2024 Exam Pattern क्या था ?

सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा 2024 यानि की Statistical Officer Exam के Exam Pattern की बात करें तो इसमें आपको कुल 150 प्रश्न पूछे गये थे. इसका पूर्णांक भी 150 ही था. पेपर 2 भागों A और B में बंटा हुआ था. भाग A राजस्थान सामान्य ज्ञान का था तथा भाग B कुछ सांख्यिकी विषयों पर आधारित था. भाग A का अंक भार 40 अंक था. भाग B की बात करें तो यह कुल 110 प्रश्नों के साथ 110 अंक लिए हुए था.

RPSC SO Exam 2024 Exam Pattern
  • भाग A – 40 अंक
  • भाग B – 110 अंक

RPSC SO Exam Result 2024 – कब तक आएगा रिजल्ट ?

ऊपर हमने आपको इस RPSC SO Exam की Expected Cut-Off बता दी है. यदि हम इस Rajasthan Sarkari Bharti के रिजल्ट की बात करें तो इसका Result मई से जून 2024 में आने की संभावना है. लेकिन इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना अभी तक नहीं आई है. जैसे ही इसके बारे में कोई सुचना आती है तो हम आपको इसे बारे में बता देंगे.

उम्मीद है कि आपको RPSC SO Exam Cut-Off 2024 के बारे यह पोस्ट पसदं आई होगी यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.

धन्यवाद

Leave a comment