RPSC SI New Bharti 2024 – राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पुलिस सब इंस्पेक्टर (Police Sub Inspector) भर्ती परीक्षा के बारे में इस पोस्ट में हमने आपको बताया है. यदि आप भी राजस्थान पुलिस SI कि नई भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पढनी चाहिए. इस पोस्ट में हमने आपको इस RPSC SI New Bharti 2024 क जुडी पूरी जानकरी बताई है. जैसे कि RPSC SI New Bharti 2024 के Noitification, Syllabus, Exam Pattern, Exam Date और Age Limit आदि.
RPSC SI New Bharti 2024 का Notification कब तक आएगा ?
एक अनुमान से नई भर्ती का Notification जुलाई से अगस्त 2024 में आ सकता है. लेकिन इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना अभी तक नहीं आई है. जैसा कि आपको पता है कि हाल ही में SOG ने राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर काफी जाँच कि है. कई अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग से भी पकड़ा गया है. हो सकता है कि सरकार के द्वारा इस भर्ती को रद्द किया जाये और एक नई भर्ती कि सुचना या Notification आपको देखने को मिले. यदि ऐसा होता है तो इसबार RPSC SI New Bharti 2024 में पदों कि संख्या भी खूब आने वाली है. अभी तक इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं आई है.
RPSC SI New Bharti 2024 Exam Pattern और Selection Process क्या होगा ?
Selection Process – Rajasthan Police Sub Inspector Bharti
निचे हमने इस परीक्षा के सिलेक्शन प्रिक्रिया के बारे में बताया है. जैसा कि आपको पता है कि इस भर्ती प्रिक्रिया में कई चरण है. और आपको विभिन्न चरणों को उतीर्ण करना पड़ता है.
New Selection Process 2024 – RPSC Police Sub Inspector
हाल ही में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी के सामने आने के बाद इस परीक्षा के लिए New Selection Process को अपनाने कि बात हो रही है. जिसमे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि अब RPSC Sub Inspector परीक्षा को राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली RAS(Rajasthan Administrative Service) परीक्षा के साथ ही करवाया जायेगा. आपको बता दें कि अभी तक इसकी और अधिकारिक पुष्ठी नहीं कि गयी है कि आने वाली Rajasthan Police SI Exam को RPSC द्वारा आयोजित RAS Exam के साथ करवाया जाए. जैसे ही कोई अधिकारी प्रक्रिया की घोषणा होती है हम आपको अवगत करा देंगे.
Old Selection Process For Rajasthan Police Sub Inspector
अब तक हुई राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षाओं के लिए सिलेक्शन प्रोसेस कि बात करें तो इसमें 3 Stage होते है. जो कुछ इस प्रकार है –
- पहले चरण में आपको लिखित परीक्षा देनी होती है, जिसमे 2 पेपर होते है. इसके लिए कुल अंक 400 है. पेपर-1 और पेपर-2. इन पेपरों का विस्तृत विवरण आपको निचे सिलेबस वाले सेक्शन में देखने को मिलेगा.
- दुसरे चरण में आपको शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है, इसके कुल अंक 100 है.
- तीसरे और अंतिम चरण में साक्षात्कार(Interview) होता है, जो कि कुल अंक 50 का है.
Exam Pattern – RPSC Police Sub Inspector
यदि हम Exam Pattern कि बात करें तो इसमें कुल दो पेपर होते है. दोनों का योग 400 होता है प्रत्येक पेपर 200 अंको का है. जो कुछ इस प्रकार है.
Paper | Subjects | Number Of MCQ | Total Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
Paper -1 | General Hindi | 100 | 200 | 2 घंटे |
Paper – 2 | General Knowledge+ Current Affairs | 100 | 200 | 2 घंटे |
RPSC SI New Bharti 2024 Syllabus क्या होगा ?
Police Sub Inspector बनने के लिए आपको समान्य हिंदी और राजस्थान के सामान्य ज्ञान का अध्ययन करना होता है. जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि इसके लिए आपको 2 पेपर देने होते है. उसके बाद ही आपको एक Cut-Off के आधार पर ही शारीरिक परीक्षा के लिय बुलाया जाता है. इसके दोनों पेपर्स का सिलेबस इस प्रकर है.
Download Syllabus PDF Here – Click Here [Link Not Available Yet]
RPSC Police SI (Sub Inspector) Bharti Related Important Stuffs.
इस परीक्षा के सम्बन्ध में कुछ काम आने वाले Link और डाटा इस प्रकार है.
Name Of Recruitment | RPSC Police Sub Inspector |
Official Website | https://rpsc.rajasthan.gov.in/ |
Totale No. Of Posts | 900+ [Expected] |
Notification | July – August 2024 [Expected] |
RPSC SI New Bharti 2024 Some FAQ’s
इस भर्ती परीक्षा से सम्बंधित कुछ ऐसे सवाल जो अभ्यर्थी लगातार पूछते है वो प्रश्न और उनके उत्तर इस प्रकार है.
1.RPSC SI New Bharti 2024 Age Limit क्या होती है ?
Ans. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम अधिकतम 25 वर्ष तक होती है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छुट मिलती है. महिलाओं को 5 वर्ष कि छूट भी निर्धारित कि गयी है.
2.Rajasthan Police Sub Inspector Salary ?
राजस्थान पुलिस अधीक्षक को पे-लेवल मेट्रिक्स L-11 और ग्रेड-पे 4200/- है, जिससे आपको परिवीक्षा काल के बाद लगभग 45,000/- से 68,000/- तक वेतन मिलता है.
उम्मीद है कि आपको हमारी यह RPSC SI New Bharti 2024 कि यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.
धन्यवाद @shikshasandesh.com