Rajasthan RTE Apply Online 2024-25 – किसी भी Private विद्यालय में Admission हेतु आवेदन करें.

Rajasthan RTE Apply Online 2024-25 – इस पोस्ट में हमने आपको RTE (Right To Education) के तहत कैसे Private School में सत्र 2024-25 के Admission के लिए Online आवेदन किया जाता है, उसके बारे में बताने वाले है. जैसा कि आपको पता है कि शिक्षा के अधिकार के जरिये, यदि आप योग्य है तो किसी भी Private School में आवेदन करके निःशुल्क Admission ले सकते है. तो आईये जानते है इस RTE के बारे में पूरी जानकारी हिंदीमें.

Rajasthan RTE Apply Online – Important Links, Stuffs & Dates.

हम आपको इस Rajasthan RTE Apply Online 2024-25 से सम्बंधित कुछ अधिकारीक जानकारियों के Link और तारीखों के बारे में भी बता देते है. जिससे आपको इसके लिय आवेदन करने में आसानी होगी, जो कुछ इस प्रकार है.

Name Of Department Govt. Of Rajasthan School Education
Official Websitehttps://rajpsp.nic.in/
Official Notification & GuidelineClick Here
Updated Notification [16 April 2024]Download Here
Apply Online Start Date3 April 2024
Last Date21 April 2024
Online Reporting in School1 May 2024 to 8 May 2024

इसके लिए आवेदन करने के लिए आप यहाँ से Click करके Apply कर सकते है.

Apply Online – RTE Private School

RTE (शिक्षा का अधिकार क्या है ?

आपको बता दें कि सरकार 6 से 14 साल के बच्चों के लिए शिक्षा को एक अधिकार के रूप में देखती है. इसके लिए नियम सरकारी द्वारा जारी किये जा चुके है. या नियम 1 अप्रैल 2010 से प्रभावी है. किसी भी निजी विद्यालय जो आपके आसपास के क्षेत्र से है. उसके लिए आप Online आवेदन कर सकते है. हर निजी विद्यालय में उपलब्ध कुल सीटों का 25 प्रतिशत अब RTE के तहत भरे जाते है. यदि आप इसके लिय जरुरी योग्यता रखते है तो इसके लियआवेदन करके आप अपने आस पास के निजी School में नामांकन करवा सकते है.

Rajasthan RTE Private School Admission Selection Process ?

सबसे पहले Rajasthan RTE एडमिशन के लिए आपको अपनी पात्रता को जांच करके आवेदन करना है. उसमे आपको 5 विद्यालयों से आवेदन करना होता है. उसके बाद एक लॉटरी (Random System) के द्वारा इसके लिए Selection होता है. यदि आपका नाम लॉटरी में आ जाता है तो आपको निःशुल्क Admission मिल जाता है.

RTE से Apply के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए ? /Who are eligible for RTE in Rajasthan ?

Right To Education के जरियें किसी निजी विद्यालय में आवेदन करने के लिए बालक के अभिभावकों कि निम्नलिखित पात्रता आवश्यक है.

  • अभिभावक राजस्थान के मूल निवासी हों.
  • बालक और अभिभावक जिस निजी विद्यालय के लिय आवेदन कर रहे है उसी शहरी निकाय/ ग्राम पंचायत के निवासी होने चाहिए.
  • बालक दुर्बल वर्ग से सम्बंधित हो.
  • बालक असुविधा ग्रस्त समूह से हो, जैसे
    • अनुसूचित जाती के बालक.
    • अनुसूचित जनजाति के बालक.
    • विधवा महिला के बालक.
    • अनाथ बालक.
    • आर्थिक रूप से पछड़े अभिभावकों के बालक (जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है)

इस प्रकार यदि आप इनमे से किसी भी एक के लिए पात्र है तो आप इकसे लिए आवेदन कर सकते है.

ज्यादा जानकारी के लिए विभाग के द्वारा जारी विस्तृत Guideline को पढ़ें.

Rajasthan RTE Apply – Online Age Limit ?

Private School में RTE के द्वारा Admission के लिए बालक कि आयु सीमा निम्नलिखित प्रकार से होनी आवश्यक है.

क्रम संख्याकक्षा का नामप्रवेश हेतु आयु
1.प्री. प्राइमरी 3+3 वर्ष या 3 से अधिक परन्तु 4 वर्ष से कम
2.प्रथम कक्षा6 वर्ष या 6 से अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम

RTE Admission Schools List – विद्यालयों कि सूचि

अपने जिले या पंचायत स्तर पर आप उन Schools कि सूचि जो सत्र 2024-25 के लिए आवेदन करने के लिए उपलब्ध है को Online देख सकते है और जान सकते है कि कौनसे विद्यालय आपके आस पास RTE के तहत एडमिशन देते है. इसके लिए निचे दिए लिंक को क्लिक करें.

Know School List For RTE Admission

Rajasthan RTE Apply Online – Required Documents

शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत Private School में एडमिशन के लिए आपको निम्नलिखित Documents अर्थात दस्तावेजों कि आवश्यकता होती है.

  • बालक कि आयु के लिए जन्म प्रमाण पत्र.
  • आरक्षित जाती के लिए सम्बंधित जाती का प्रमाण पत्र.
  • आय के लिए अभिभावक का आय प्रमाण पत्र.
  • असुविधा ग्रस्त समूह के लिए (ऊपर विवरण दिया है) सम्बंधित प्रमाण पत्र.
  • आधार कार्ड.
  • मूल निवास प्रमाण पत्र.
  • फोटो आदि.

ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर Table में दिए गये Guideline वाले लिंक पर क्लिक करें.

Other FAQ’s About RTE Admission In Private Schools

यहाँ RTE के तहत प्रवेश से सम्बंधित कुछ Important सवालों के जबाब दिए गये है. जो इसके बारे में बार-बार अभिभावकों द्वारा पुछे जाते है.

1. Is RTE Act applicable to private schools ?

Ans. हाँ, आप किसी भी निजी विद्यालय (Private School) में RTE के तहत प्रवेश ले सकते है. यदि आप इसके लिए दिए गये पत्रता के अनुसार पात्र है.

2. Last Date For RTE Admission in Rajasthan 2024-25 ?

Ans. राजस्थान में RTE से तहत Private School में प्रवेश के लिए online आवेदन कि तिथि 21 अप्रैल 2024 है.

3. Rajasthan RTE Portal Website ?

Ans. राजस्थान में शिक्षा के अधिकार से सम्बंधित Web Portal को राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा मैनेज किया जाता है. जिसका अधिकारिक पोर्टल https://rajpsp.nic.in/ है.

उम्मीद है कि आपको हमारी यह Rajasthan RTE Apply Online कि पोस्ट आपको पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.

धन्यवाद, Shiksha Sandesh

Leave a comment