Rajasthan PTET Exam Date 2024 – राजस्थान में प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट(PTET) 2024 के आवेदन 6 मार्च 2024 से शुरू हो चुके है. जो की 31 मार्च तक भरे जांयेंगे. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ( VMOU, Kota ) ने इसका विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया है. इस पोस्ट में हमने आपको Rajasthan PTET 2024 के परीक्षा की Exam Date के बारे में बताया है.
PTET Exam 2024 Form & Exam Date ?
आपको बता दें की इस बार राजस्थान पीटीईटी(PTET) Exam 2024 को 9 जून 2024 को आयोजित की जाएगी. इसके फॉर्म 6 मार्च से शुरू किये गये है जो अंतिम तिथि 31 मार्च तक भरे जायेंगे.
Rajasthan PTET 2024 Exam & Notification Important Link
इस Exam के लिए निचे हमने कुछ महत्वपूर्ण लिंकों का संग्रह किया है, जो आपको इस PTET Exam 2024 से सम्बंधित काम में आने वाली है. जो कुछ इस प्रकार है.
Rajasthan PTET 2024 Official Website | https://ptetvmou2024.com/ |
Rajasthan PTET 2024 Official Notification | Click Here |
General Guidelines for PTET-2024 | Click Here |
Subject Combination for PTET-2024 | Click Here |
Important FAQ PTET-2024 | Click Here |
Rajasthan PTET 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे ?
VMOU, Kota की और से जारी PTET 2024 के Notification में बताया गया है की इसके लिए आवेदन 6 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक भरे जायेंगें. यदि आप इसके लिए योग्य है तो आप इसके लिए अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते है.
PTET (पीटीईटी) कितने साल की होती है ?
यह एक पत्रता परीक्षा है जो की राजस्थान में किसी भी विश्वविद्यालय से B.ED. यानी के बैचलर और एजुकेशन करने के लिए देनी होती है. यदि आप इसकी Merit List में आते है तो आपको अपनी इच्छा के अनुसार किसी महाविद्यालय में B.ED. की डिग्री लेनी के लिए पात्रता मिल जाती है. राजस्थान में पीटीईटी हर साल आयोजित होती है.
राजस्थान में पीटीईटी की फीस कितनी है ?
आपको बता दें की इसकी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको 500/- रूपए का शुल्क देना होता है. उसके बाद यदि आप इसके द्वरा Cut-Off में जाते है तो आपको 5000/- रूपए का शुल्क जमा करवाना होता है. यह शुल्क Counselling का होता है जो आपको किसी भी महाविद्यालय के चयन के दौरान जमा करवाना होता है.
राजस्थान पीटीईटी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
PTET के अंतर्गत 2 प्रकार के कार्यक्रम होते है. एक 2 वर्षीय बीएड और दूसरा 4 वर्षीय बीएड. दोनों के लिए आपको अलग-अलग योग्यता प्राप्त करनी होती है. 2 वर्षीय B.ED. के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उतीर्ण होना आवश्यक है. इसके अलावा 4 वर्षीय B.ED. के लिए कम से कम 12th या 10+2 उतीर्ण की योग्यता की आवश्यकता होती है.
- 2 वर्षीय बीएड के लिए स्नातक उतीर्ण.
- 4 वर्षीय बीएड के लिए 12th या 10+2 उतीर्ण.
उम्मीद है की आपको या Rajasthan PTET Exam Date 2024 की हमारी पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.
धन्यवाद