Rajasthan Patwari Syllabus 2024 – Hindi Pdf Download Here

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 – इस पोस्ट में हमने आपको राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड (RSMSSB) द्वरा आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए क्या-क्या Syllabus है उसके बारे में बताया है. यदि आप भी राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है और अपनी तैयारी को मजबूत बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. यहाँ हमने इसके लिए Hindi में Pdf कि Download करने कि Link भी दि है.

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 with Exam Pattern & Selection Process

हम Rajsthan Patwari Bharti परीक्षा के सिलेक्शन प्रोसेस कि बात करें तो इसके लिए आपको एक परीक्षा देनी होती है. जिसमे राजस्थान का सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य हिंदी एवं अंग्रेजी आदि विषय आते है. इस Patwari Priksha को उतीर्ण करने के बाद आपको Documents Verification करवाना होता है. इसके 2 चरण इस प्रकार है.

  1. पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है. जिसमे 150 MCQ टाइप प्रश्न पूछे जाते है.
  2. दुसरे चरण में आपके Documents का Verification किया जाता है.

RSMSSB के द्वारा यह Exam करवाया जाता है. इसका Exam Pattern बहुत ही सरल है. इसमें केवल एक ही परीक्षा को पास करना होता है. उसके बाद सीधा पटवारी बना जा सकता है. इसके लिए 150 प्रश्नों का पेपर आयोजित होता है, जो कुल 300 अंको का होता है. इस परीक्षा को आप हिंदी और English दोनों माध्यम से दे सकते है. Exam Pattern को आप निचे दि गयी Table से समझ सकते है.

SubjectMCQ. – 150Total Marks – 300
1. सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, राजनीती, इतिहास और Current Affairs3876
2. राजस्थान के संदर्भ में भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, राजनीती.3060
3. सामान्य हिंदी एवं English 2244
4. Reasoning और मानसिक क्षमता/Maths4590
5. सामान्य कंप्यूटर ज्ञान 1530
Paper Scheme For Rajasthan Patwari Examination

Rajasthan Patwari Full Syllabus 2024 -Subjects Wise

यदि आपको इस Rajasthan Patwari भर्ती के Syllabus को सभी Subjects के अनुसार देखना है तो आप निचे दिए गये विवरण से Full Syllabus को समझ सकते है. जो कुछ इस प्रकार है.

1. India General Knowledge, Science & Current Affiars –

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल.
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनायें.
  • भारतीय का संविधान , राजनीति व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास.
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं.
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इनके प्रभाव.

2. Rajasthan GK –

  • राजस्थान इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं.
  • राजस्थान प्रशासनिक व्यवस्था जैसे –
    • राज्यपाल
    • राज्य विधानसभा
    • उच्च न्यायालय
    • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
    • जिला प्रशासन
    • राज्य मानवाधिकार आयोग
    • राज्य निर्वाचन आयोग
    • राज्य आयोग
    • लोकायुक्त
    • राज्य सूचना आयोग और लोक नीति.
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व.
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल.
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोकदेवता.
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य.
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य.
  • लोक कलायें, चित्रकलायें और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य.
  • स्वतंत्रता आंदोलन , जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण.
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे.

3. सामान्य हिंदी और General English –

(A)सामान्य हिंदी –

  • संधि और संधि विच्छेद.
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • शब्द शुद्धी
  • वाक्य शुद्धी
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से सम्बंधित English शब्दों के लिए हिंदी शब्द.
  • लोकोक्ति एवं मुहावरें.

(B) General English –

  • Comprehension of unseen passage.
  • Phrases & idioms.
  • Synonyms & Antonyms.
  • Correction of common errors, correct usage.

4. Reasoning और मानसिक क्षमता/ Maths

  • Making series & Analogy
  • Figure matrix questions , Classification.
  • Alphabet Test.
  • Passage & Conclusions.
  • Blood Relations.
  • Coding-Decoding.
  • Direction sense test.
  • Sitting Arrangement.
  • Input Output.
  • Number Ranking And Time Square.
  • Making Judgments.
  • Logical Arrangement of Words.
  • Inserting the missing Character/number.
  • Mathematical Operations, Average, ratio.
  • Area and Volume.
  • Percent.
  • Simple and compound Interest.
  • Unitary method.
  • Profit And Loss.

5. सामान्य कंप्यूटर ज्ञान –

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization Including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software- Relationship between Hardware and Software.
  • Operating System
  • MS-Office –
    • Words
    • Excel/Spread sheet
    • Power Point

इस प्रकार हमने आपको इस Rajasthan Patwari Syllabus 2024 के Full Syllabus के बारे में बता दिया है. यदि आपको इसकी Pdf निचे दे दि गयी है.

Rajasthan Patwari Syllabus 2024 – Pdf Download Link

यहाँ से आप इस Rajasthan Patwari भर्ती के Syllabus को Download कर सकते है.

Rajasthan Patwari Bharti 2024 – Syllabus और Other FAQ’s

यहाँ हमने RSMSSB Patwari भर्ती से सम्बंधित कुछ Important FAQ’s का संग्रह दिया है जो आपको बहुत सहायता करते है.

1. राजस्थान पटवारी का सिलेबस क्या क्या है ?

Ans. हमने आपको ऊपर इसके बारे में बता दिया है. जिसको आप पढ़ सकते है.

2. राजस्थान में पटवारी का वेतन कितना होता है ?

Ans. Rajasthan Patwari को पे-लेवल L-5 के अनुसार वेतन मिलता है. जो लगभग 24,300/- रूपए से 34,500/- रूपए तक होता है.

3. राजस्थान में पटवारी का पेपर का मोड ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन ?

Ans. राजस्थान में पटवारी कि परीक्षा का आयोजन RSMSSB द्वारा ऑफलाइन (Offline) होता है.

उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेन्ट बॉक्स में जरुर लिखें.

धन्यवाद @Shiksha Sandesh

Leave a comment