Rajasthan Patwari Bharti 2024 – Kab aayegi bharti ?

Rajasthan Patwari Bharti 2024 – RSMSSB द्वारा आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा 2024 का Official Notification जल्दी ही आने वाला है. इस पोस्ट में हमने आपको राजस्व मंडल कि इस सरकारी नौकरी के लिए वो सब-कुछ बताने वाले है जो आपको जानना जरुरी है. आईये बात करते है इस परीक्षा के सम्बन्ध में पूरी जानकारी जैसे, Nofication, Syllabus, Selection Process, Exam Date, Eligibility आदि के बारे में.

Official Notification – Overview

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जुलाई 2024 में राजस्थान पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. आपको बता दें कि इसके लिए कुल लगभग 3000 पदों के लिए आवेदन शुरू होंगे. इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

Name Of RecruitmentRajasthan Patwari Bharti 2024
Board Of RecruitmentRSMSSB (Rajasthan Subordinate & Ministerial Services Selection Board)
Total No. Of Posts3000 (Approx)
Notification Download LinkClick Here (Not Available Yet)
Official Website Of RSMSSBrsmssb.rajasthan.gov.in

Selection Process – चयन प्रिक्रिया

Rajasthan Patwari Bharti 2024 के Selection Process के बारे में बात करें तो इस भर्ती में आपको एक परीक्षा देनी होती है. यदि आप उसकी Merit List या Cut-Off लिस्ट से ज्यादा अंक ले आते है तो आपका चयन राजस्थान पटवारी पद के लिए हो जाता है. इस परीक्षा का पूर्णांक 300 अंकों का होता है. विभिन्न आरक्षित पदों के लिए इसकी Cut-Off Marks भिन्न-भिन्न होते है. इस प्रकार से इस परीक्षा कि चयन प्रक्रिया होती है.

Exam Pattern Of Examination

अब हम आपको इस Rajasthan Patwari Bharti 2024 के Exam Pattern के बारे में भी बता देते है. आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा होता है. इसके लिए निम्नलिखित प्रकार से Exam Pattern निर्धारित है.

विषयप्रश्नों को संख्याकुल अंक – 300
सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, राजनीती, इतिहास और Current Affairs3876
राजस्थान के संदर्भ में भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, राजनीती.3060
सामान्य हिंदी एवं English2244
Reasoning और मानसिक क्षमता/Maths4590
सामान्य कंप्यूटर ज्ञान1530
Exam Pattern Of Rajasthan Patwari Bharti 2024

तो इस तरह से इस परीक्षा का Exam Pattern होता है. जिसमे कुल 150 प्रश्नों के लिए 300 अंको का अंक भार है.

Syllabus

इस Exam के लिए आपको निम्नलिखित विषयों का ज्ञान होना चाहिए.

  • राजस्थान का सामान्य ज्ञान ( भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति आदि)
  • भारत का सामान्य ज्ञान (भूगोल, इतिहास, राजनीति और समसामयिक घटनाएं)
  • सामान्य विज्ञान
  • सामान्य हिंदी
  • General English
  • मानसिक क्षमता और रीजनिंग
  • कंप्यूटर का ज्ञान

यदि आप इसका Full Syllabus देखना चाहते है तो निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

Full Syllabus With Details

Education Qualification & Eligibility

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए आप के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए.

  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उतीर्ण.
  • आपके पास RS-CIT (Rajasthan State Certificate course in Information Technology) सर्टिफिकेट या फिर इसके समान कोई अन्य प्रमाणपत्र.
  • B.Tech कि डिग्री धारक भी आवेदन के लिए पात्र है.

Age Limit –

RSMSSB Patwari Vacancy 2024 के लिए आयु सीमा (Age Limit) न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. आरक्षित वर्गों को अधिकतम सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का प्रावधान है.

Exam Date –

अधीनस्थ बोर्ड राजस्थान ने अभी तक इस पटवारी भर्ती परीक्षा कि परीक्षा तिथि घोषित नहीं कि है. मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आया है कि जनवरी 2025 में राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा. लेकिन हम इसकी पुष्ठी नहीं करते है. अभ्यर्थियो से आग्रह है कि इसके लिए अधिकारिक सुचना का इंतजार करें.

Salary –

Rajasthan Patwari के लिए पे लेवल मेट्रिक्स L-5 है. जिससे राजस्थान पटवारी का वेतन परिवीक्षा काल के बाद 24,300/- रूपए प्रति माह होता है. परिवीक्षा काल 2 वर्ष का होता है, जिसमे सरकार द्वारा निर्धारित वेतन ही मिलता है.

How To Apply –

आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निचे दिए गये Steps को Follow करके आवेदन कर सकते है.

  • सबसे पहले SSO (Single Sign On) sso.rajasthan.gov.in पर जायें.
  • उसके बाद Login करें.
  • Recruitment Portal पर क्लिक करें.
  • Apply For Patwari Recruitment पर क्लिक करें.
  • अपने नाम आदि जानकारी भरें.
  • अपने फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • फॉर्म को Submit करें.
  • आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
  • अपना Application को प्रिंट करें.

इस प्रकार आप इस Rajasthan Patwari Bharti के लिए आवेदन कर सकते है.

उम्मीद है कि आपको हमारी यह Rajasthan Patwari Bharti 2024 कि यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें.

धन्यवाद @Shiksha Sandesh

Leave a comment