Rajasthan Khadya Suraksha Yojana – राजस्थान Food Department द्वारा राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के बारे में हाल ही आई खबरों और अपडेट के बारे में जानने के लिए आपको यह पोस्ट पूरी जरुर पढनी चाहिए. यहाँ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है.
Rajasthan Khadya Suraksha Yojana New Form Kab Start Honge ?
यदि हम बात करें Rajasthan Khadya Suraksha (खाद्य सुरक्षा) Yojana के नए आवेदनों की तो आपको बता दी की आप फ़िलहाल नया राशन कार्ड ही बनवा सकते है. यदि आप इसके द्वारा अनाज और दाल प्राप्त करना चाहते है तो आपको उसके लिए राजस्थान खाद्य सुरक्षा पोर्टल पर आवेदन करना होता है. यदि आप इसके लिए पात्र होते है तो ही आपको इस योजना के तहत रियायती दरों पर गेंहू और दाल आदि मिल पाते है. हाल ही में आई खबरों से पता चलता है तो इस योजना के तहत नए आवेदन अगस्त 2024 में शुरू हो सकते है.
Khadya Suraksha Yojana Kya Hai ?
आपको बता दें की खाद्य सुरक्षा योजना भारत सरकार द्वारा संचालित एक विस्तृत योजना है. National Food Security Act, 2013 के अनुसार सार्वजानिक वितरण प्रणाली (Public Distribution System) के तहत निम्न आय वर्गों को रियायती दरों पर मासिक रूप से खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है, जिसमे गेंहू, चावल, दाल आदि का वितरण अलग-अलग स्थानों के अनुसार किया जाता है.
Some Important Link & Information Of Rajasthan Khadya Suraksha Yojana
यहाँ हमने इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण लिंक और जानकरी आपको बताई है. जो आपको इस NFSA या National Food Security Act, 2013 के लिए जानना जरुरी है.
Name Of Scheme | Rashtriya Khadya Suraksha Yojana |
Mode Of Application | Online |
Official Website | nfsa.gov.in |
Rajasthan Food Department Official Website | food.rajasthan.gov.in |
Beneficiary | Indian Ration Card Holder |
Benefit | Wheat Rs. 2 Per/KG |
इस प्रकार से अपना नाम चेक करें ?
यदि आपने इसके लिए पहले आवेदन किया है, तो आप अपना नाम इसमें देख सकते है. इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा के पोर्टल पर विजिट करना है.
- उसके बाद अपना जिला चुनना है.
- उसके बाद आपको अपनी तहसील और गाँव को सेलेक्ट करना है.
- अब आपको एक सूचि मिलेगी उसको Download कर लेना है.
- उसमे आप अपना नाम देख सकते है.
यदि आपका नाम इस सूचि में है तो आप इस योजना के लिए रियायती दरों पर खाद्य सामग्री अपने गाँव के राशन डीलर से प्राप्त कर सकते है.
India Post GDS Recruitment 2024 : Full Details In Hindi.
धन्यवाद @shikshasandesh.com