Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2024 – Hindi PDF Download Here

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2024 – राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSMB) द्वारा जल्दी ही 800 ग्राम सेवक (वर्तमान में ग्राम विकास अधिकारी) के पद के लिए Notification आने वाला है. इसका Exam Pattern और Syllabus क्या है यह जानना उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत जरुरी है जो इसके लिए तैयारी शुरू कर रहे है. तो आईये जानते है इस परीक्षा के सिलेबस के बारे में. यहाँ हमने इसके syllabus कि pdf कि लिंक भी दि है जिससे आप इसको Download कर सकेंगें.

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2024 – Full Details

जैसा कि आपको पता है कि इसके लिए कुल 300 अंको का पेपर होता है जिसमे 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है. इसके सभी प्रश्नों का Exam Pattern इस प्रकार से है.

विषयप्रश्नों को संख्याकुल अंक – 300
1. सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, राजनीती, इतिहास और Current Affairs3876
2. राजस्थान के संदर्भ में भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, राजनीती.3060
3. सामान्य हिंदी एवं English2244
4. Reasoning और मानसिक क्षमता/Maths4590
5. सामान्य कंप्यूटर ज्ञान1530

इसमें दिए गये सभी 5 भागों का विस्तृत सिलेबस निचे दिया गया है.

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2024 – Subjects Wise

निचे हमने Rajasthan Gram Sevak (VDO) भर्ती 2024 का पूरा Syllabus दिया है जो सभी Subjects के अनुसार आता है.

1. सामान्य विज्ञान, भारत का भूगोल, राजनीती, इतिहास और Current Affairs

भारत के सामान्य ज्ञान और, विज्ञान आदि का यह Syllabus RSMSSB द्वारा जारी किया गया है. जो इस प्रकार है.

  • दैनिक विज्ञान, मानव शरीर और रोग, पोषण पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत
  • भारतीय सविंधान, राजनीतिक व्यवस्था, शासन प्रणाली और संवैधानिक विकास
  • भारत भूगोल
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं

2. राजस्थान के संदर्भ में भूगोल, इतिहास, कला, संस्कृति, राजनीती

राजस्थान के विशेष संदर्भ में भी इसमें खूब टॉपिक लगते है. जो कुछ इस प्रकार है.

राजस्थान की इतिहास और संस्कृति

  • प्राचीन सभ्यताएं : जैसे कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ आदि.
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं जैसे –
    • प्रमुख राजवंश
    • राजवंशों की प्रशासनिक व राज व्यवस्था
    • राजवंशों की सामाजिक व्यवस्था
  • राजस्थान की स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं-
    • किले एवं स्मारक.
    • कलाएं.
    • चित्रकलाएं.
    • हस्तशिल्प.
  • राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन.
  • राजस्थान का एकीकरण.
  • लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य.
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य.
  • सन्त, कवि, योद्धा
  • लोक देवता एवं लोक देवियाँ.
  • मेले एवं त्यौहार
  • रीति रिवाज
  • वेशभूषा
  • आभूषण.

भारत और राजस्थान का भूगोल

  • भारत के भौतिक स्वरूप
    • पर्वत
    • पठार
    • मरूस्थल
    • मैदान
    • नदियां
    • बांध
    • झीलें एवं सागर
    • वन्य जीव एवं अभयारण्य
  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप
    • जलवायु
    • वनस्पति एवं मृदाएं
    • नदियां
    • बांध एवं झीलें
  • राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन
    • खनिज
    • वन सम्पदा
    • जल-संसाधन
    • पशु सम्पदा
    • वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण
  • जनसंख्या – वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात
  • जनजातियाँ
  • राजस्थान में पर्यटन

राजस्थान की राजव्यवस्था

  • भारतीय संविधान- प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मौलिक कर्त्तव्य.
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था- राज्यपाल, स्थानीय स्व-शासन एवं पंचायती राज., मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानव अधिकार आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन

राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास, राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ
  • हस्तशिल्प, बेरोजगारी
  • सूखा और अकाल
  • MNREGA, विकास संस्थायें
  • लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्था
  • पंचायती राज संस्थाओं का ग्रामीण विकास में योगदान
  • राजस्थान का औद्योगिक विकास – प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र, लघु, कुटीर एवं ग्राम उद्योग
  • राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत – जल ऊर्जा, तापीय ऊर्जा, अणु ऊर्जा, विंड एनर्जी, सौर ऊर्जा आदि

3. सामान्य हिंदी एवं English

सामान्य हिंदी और English का Syllabus निचे दिए अनुसार आता है.

सामान्य हिंदी

  • सन्धि
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनेकार्थक शब्द
  • शब्द-युग्म
    • संज्ञा
    • सर्वनाम
    • विशेषण
    • अव्यय
    • क्रिया
  • शब्द – शुद्धि
  • वाक्य – शुद्धि
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे
  • लोकोक्तियाँ
  • अंग्रेजी के पारिभाधिक शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द

English

  • Comprehension of Unseen passage.
  • Correction of common errors, correct usage.
  • Synonyms & Antonyms.
  • Phrases and idioms.

4. Reasoning और मानसिक क्षमता / Maths

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग घनफल, वर्गमूल, घनमूल
  • गुणनखण्ड
  • बहुपद के गुणनखण्ड
  • समीकरण
  • दो चरों वाले रैखिक समीकरण
  • द्विघात समीकरण
  • लघुगणक
  • अनुपात-समानुपात
  • प्रतिशतता
  • लाभ-हानि
  • साझा
  • सरल व्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • कोण एवं रेखाएँ
  • सरल रेखीय आकृतियाँ
  • त्रिभुजों की सर्वांगसमता
  • समरूप त्रिभुज
  • कार्तीय निर्देशांक पद्धति
  • दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ
  • क्षेत्रफल
  • वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल
  • पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन
  • न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात
  • त्रिकोणमितीय सर्वसमिका
  • ऊँचाई-दूरी की सामान्य समस्याएँ
  • ऑकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण
  • साधारण मानसिक योग्यता
  • तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक

5. सामान्य कंप्यूटर ज्ञान

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization- RAM, ROM, File System.
  • Input & Output Devices.
  • MS-Office- Word, Excel, Power Point
  • Operating System

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2024 – PDF Download

हमने आपको ऊपर Rajasthan Gram Sevak syllabus 2024 के बारे में पूरा विस्तार से बता दिया है. यदि आप इस Syllbus को Download करना चाहते है तो निचे दिए गये Link से कर सकते है.

Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2024 – Other Important Links & Websites

राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड द्वारा ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा 2024 के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए निचे दि गयी Table से आप ले सकते है. हमने इसके बारे में एक पोस्ट पहले भी लिखी है जिसको भी आप पढ़ सकते है.

Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in
Official NotificationClick Here (Not Available)
Our Other Posts About CETClick Here

उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.

धन्यवाद @ShikshaSandesh.com

Leave a comment