Rajasthan CET 12th Level 2024 – राजस्थान में जल्दी ही इस बार की CET( Common Eligibility Test ) 12th स्तर का Official Notification जारी होगा. आपको बता दें की RSMSSB ने हाल ही में वार्षिक कैलंडर जारी किया है उसके आधार पर यह परीक्षा अक्टूबर महीने में 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली है. इस पोस्ट में आपको इस राजस्थान सीनियर सेकेंडरी CET Exam 2024 के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, जैसे की Official Notification, Syllabus, Exam Date, Cut-off, Merit List आदि सभी के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है.
RSMSSB Rajasthan CET 12th Level 2024 – Notification
आपको पता होगा की इस CET 12th की Exam को राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड यानी की RSMSSB द्वारा आयोजित किया जाता है. हाल ही में आई खबरों से यह प्रतीत होता है की अब अप्रैल-मई 2024 में इस भर्ती का Official Notification जारी हो जायेगा. अक्टूबर 2024 तक इसकी Exam होने वाली है.
राजस्थान CET 12th Level 2024 के फॉर्म कब भरे जाएंगे ?
जैसे ही इस CET12th की Exam का Notification आता है, आप इसका फॉर्म भर सकेंगे यदि आप इसके लिए योग्यता रखते है तो आपको यह फॉर्म भरना चाहिए. राजस्थान में अब बहुत सारे Exam इस CET12th की Exam के दायरे में आते है. यदि आपने इसको उतीर्ण नहीं किया तो आप राजस्थान की बहुत सारी परीक्षाओं से वंचित रह सकते है. इसलिए यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आप शिक्षा संदेश से जुड़े रहें. जिससे आपको इसके बारे में जरुरी सूचनाएं मिलती रहें.
Rajasthan CET 12th Level Recruitment 2024 Educational Qualification
CET12th Level Exam के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए, या 10+2 उतीर्ण होना जरुरी है. यदि आप अभी 12th में है तो आपको Exam से पहले उतीर्ण होना आवश्यक है. अर्थात आप यदि अभी कक्षा 12 में है तो आपका Result इस CET12th की Exam से पहले आ जाना चाहिए. इसके अलावा आपकी Age Limit इसके लिए कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
Rajasthan CET 12th के दायरे की Recruitment List
इस Rajasthan CET12th Level Exam के दायरे में कौन-कौन सी Exams आती है उसकी बात करें तो इसके अन्दर निम्नलिखित परीक्षाएं आती है, अर्थात यदि आप इस सीनियर सेकेंडरी CET को उतीर्ण करते है तो आप निचे दी हई Recruitments के लिए आवेदन कर सकेंगे अन्यथा नहीं.
- राजस्थान छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-III
- राजस्थान क्लर्क ग्रेड-II
- राजस्थान वन एवं वनपाल गार्ड
- राजस्थान जमादार ग्रेड-II
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल
- राजस्थान कनिष्ठ सहायक
तो यह कुछ सरकारी Exams है जो इस CET 12th Level की परीक्षा के अंतर्गत आती है.
Rajasthan CET 12th Level Exam Syllabus
राजस्थान में लगभग सारी Sarkari Exams के Syllabus में राजस्थान GK का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, इस भर्ती में भी आपको राजस्थान के सामान्य ज्ञान का एक बहुत बड़ा हिस्सा देखने को मिलता है. आईये इसके बारे जाने.
इसमें एक राजस्थान सामान्य ज्ञान, समान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, विज्ञान, गणित आदि विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रशन पूछे जाते है. यदि आप इसके बारे में और विस्तृत जानना चाहते है तो निचे दिए लिंक से जान सकते है.
Click Here For CET 12th Level Syllabus 2024
Rajasthan CET 12th Level Recruitment 2024 Exam Pattern
जैसा की आपको पता है यह एक पात्रता परीक्षा है जिसमे पात्र होने के बाद आप Rajasthan के सारे Exams देने के पात्र हो जाने है. इसलिए इसके Exam Pattern को समझना जरुरी है. इसका एक ही पेपर होता है जो 300 अंको का तथा प्रश्नों की संख्या भी 150 ही होती है. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते है और नेगटिव मार्किंग नहीं होती है.
प्रश्नों की संख्या | 150 |
पूर्णांक | 300 |
नेगेटिव मार्किंग | नहीं (No Negative Marking) |
How To Apply For Rajasthan CET 12th level Exam 2024 ?
इसके आवेदन करने के लिए आप RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर SSO login के द्वारा Rajasthan CET 12th Level Recruitment से आवेदन कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गये Steps को Follow करें.
- सबसे पहले SSO सर्च करें.
- SSO Login पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपने User Name और Password दर्ज करें.
- Dashboard में Recruitment Portal पर क्लिक करें.
- उपलब्ध Recruitment में से CET 12th को Select करें.
Rajasthan CET 12th level Exam 2024 Exam Date ?
राजस्थान CET 12th Level Exam की परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर 2024 को आयोजित होगी.
Rajasthan CET 12th Level Exam Official & Important Links
सीनियर सेकेंडरी CET से जुडी कुछ काम आने वाली वेबसाइट और इससे सम्बंधित Links आपको यहाँ मिल जानेगी. जिससे आप Apply, Syllabus, Notification, Exam Date आदि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. जो कुछ इस प्रकार है.
Rajasthan CET 12th Level Exam Notification | Available Soon |
RSMSSB Official Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
RSMSSB Syllabus | Click Here |
Rajasthan CET 12th Level Apply Online | Apply Here (Not Active) |
Rajasthan CET 12th Level Exam Date Notice | Click Here |
Our Website | https://shikshasandesh.com/ |
उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.
धन्यवाद