ITBP Police Constable Recruitment 2024 – इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 नवम्बर

ITBP Police Constable Recruitment 2024 – Indo-Tibetan Border Police (ITBP) की और से कुल 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है. यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको हमारी यह पोस्ट पूरी जरुर पढनी चाहिए.

ITBP Police Constable Recruitment 2024 – Official Notification Overview

Indo-Tibetan Border Police (ITBP) की और से इस भर्ती के लिए जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार से है.

Name Of RecruitmentITBP Police Constable Recruitment 2024
Recruitment BoardIndo-Tibetan Border Police (ITBP)
Total No. Of Posts20
Name Of PostsPolice Constable
Advertisement No.
Application ModeOnline
Application Begin12 November 2024
Last Date For Apply26 November 2024
Official Notification Download LinkClick Here
Official Websiteitbpolice.nic.in
FeeRs.100/-

Various Vacancy Details

इस भर्ती के लिए निर्धारित कुल 20 पदों का विभिन्न Trades के अनुसार पदों का वितरण निचे दिए अनुसार है.

Educational Qualification & Eligibility

इस ITBP Police Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित Educational Qualification और Eligibility की आवश्यकता है.

  • इसके लिए आपको 12th Pass और सम्बंधित विषय में डिप्लोमा की आवश्यकता होती है.

Note- For More Information Related To Educational Qualification Please Read Full Notification.

Selection Process

इस GAIL India Bharti 2024 के लिए चयन के चरण इस प्रकार से है.

  • Physical Efficiency Test
  • Physical Standards Test
  • Written Test
  • Document Verification

Age Limit

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा इस प्रकार से होनी चाहिए.

  • न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 28 वर्ष

नोट – आरक्षित वर्गों को अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट का प्रावधान किया गया है.

Salary

इस भर्ती के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को Rs.29,200/- से Rs.81,100/- मासिक वेतन मिलता है.

How To Apply

ITBP के द्वारा आयोजित इस ITBP Police Constable Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको विभाग की Official Website itbpolice.nic.in पर विजिट करना है.
  • Home Page पर Recruitment के सेक्शन को चुनना है.
  • उसके बाद वहां उपलब्ध भर्तियों में से ITBP Police Constable Recruitment 2024 का चयन करना है.
  • वहां से Apply Now के बटन को दबाना है.
  • अब अपने नाम, पता आदि भरने है.
  • जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसको चुनें.
  • अब आप इसके लिए जरुरी योग्यता के Documents को Upload करें.
  • आवश्यकता के अनुसार फ़ी का भुगतान करना है.
  • अब अपना Application Form सबमिट करके इसको Print कर लेना है.

Power Grid Corporation Recruitment 2024 – आवेदन की अंतिम तारीख करीब [Hindi]

उम्मीद है की आपको ITBP Police Constable Recruitment 2024 की यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें. यदि आपका कोई Question है तो निचे Comment Box में जरुर लिखें.

धन्यवाद @Team Shiksha Sandesh

Leave a comment