Indian Institute of Science Education and Research Bhopal – IISER की और से विभिन्न नॉन टीचिंग पोजीशन के लिए भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको हमारी यह पोस्ट पूरी जरुर पढनी चाहिए.
IISER Non-Teaching Positions on Direct Recruitment 2024 – Official Notification Overview
Indian Institute of Science Education and Research Bhopal की और से इस भर्ती के लिए जारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार से है.
Name Of Recruitment | IISER Non-Teaching Positions on Direct Recruitment 2024 |
Recruitment Board | Indian Institute of Science Education and Research Bhopal (IISER) |
Total No. Of Posts | 31 |
Name Of Posts | Non-Teaching Positions |
Advertisement No. | NT-01/2024 |
Application Mode | Online |
Application Begin | 18 October 2024 |
Last Date For Apply | 01 November 2024 |
Official Notification Download Link | Click Here |
Official Website | recruitment.iiserb.ac.in |
Fee | Rs. 100/- |
Various Vacancy Details
इस भर्ती के लिए निर्धारित कुल 31 पदों का विभिन्न पोजीशन के अनुसार वितरण इस प्रकार से है.
Educational Qualification & Eligibility
इस IISER Non-Teaching Positions on Direct Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित Educational Qualification और Eligibility की आवश्यकता है.
- इसके लिए आपको सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री की आवश्यकता होती है.
- इसके अलावा 5 साल का कार्यानुभव भी चाहिए.
Note- For More Information Related To Educational Qualification Please Read Full Notification.
Selection Process
इस IISER Non-Teaching Positions on Direct Bharti 2024 के लिए चयन के चरण इस प्रकार से है.
- Written Exam
Age Limit
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु सीमा इस प्रकार से होनी चाहिए.
- न्यूनतम आयु – कोई सीमा नहीं
- अधिकतम आयु – 32 से 50 वर्ष (विभिन्न पदों के अनुसार)
नोट – आरक्षित वर्गों को अधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट का प्रावधान किया गया है.
Salary
इस भर्ती के द्वारा चयनित उम्मीदवारों को Pay Level-7 से Pay Level-10 क्वे अनुसार मासिक वेतन मिलता है.
How To Apply
IISER के द्वारा आयोजित इस IISER Non-Teaching Positions on Direct Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको विभाग की Official Website www.iiserb.ac.in पर विजिट करना है.
- Home Page पर Career के सेक्शन को चुनना है.
- उसके बाद वहां उपलब्ध भर्तियों में से Recruitment for Non-Teaching Positions on Direct Recruitment Deputation / Short-Term Contract का चयन करना है.
- वहां से Apply Now के बटन को दबाना है.
- अब अपने नाम, पता आदि भरने है.
- जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसको चुनें.
- अब आप इसके लिए जरुरी योग्यता के Documents को Upload करें.
- आवश्यकता के अनुसार फ़ी का भुगतान करना है.
- अब अपना Application Form सबमिट करके इसको Print कर लेना है.
उम्मीद है की आपको IISER Non-Teaching Positions on Direct Recruitment 2024 की यह पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share जरुर करें. यदि आपका कोई Question है तो निचे Comment Box में जरुर लिखें.
धन्यवाद @Team Shiksha Sandesh