Gujarat Police Bharti 2024 – गुजरात पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के 12472 पदों के लिए Official Notification जारी कर दिया गया है. इस पोस्ट में हम आपको इस Gujarat Police Recruitment 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. जैसे Various Posts, Syllabus, Exam Pattern, Selection Process, Age Limit और Exam Date आदि के बारे में. तो आईये जानते है इस परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी Hindi में.
Gujarat Police Bharti 2024 – Notification Overview
यदि हम बात करें इस Gujarat Police Bharti 2024 के अधिकारिक सुचना पत्र की तो विभाग ने इसके सुचना जारी कर दी है. इसके लिए आवेदन 4 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुके है जो 30 अप्रैल 2024 तक भरे जायेंगे. निचे दी गयी टेबल से आप इसके बारे में और जान सकेंगे.
Name OF Recruitment | Gujarat Police Constable & SI Bharti 2024 |
Recruitment Board | Online Job Application System, Gujarat |
Total No. Of Posts | 12472 |
Application Begin | 4 April 2024 |
Last Date For Apply Online | 30 April 2024 |
Official Notification Download Link | Click Here |
Official Website | ojas.gujarat.gov.in |
Application Fee | 100/- Rs. |
Various Position Wise Details
जैसा की हमने आपको बताया है की इस भर्ती में कुल 12472 पोस्ट्स है. जिसमे विभिन्न पदों पर अलग-अलग भर्ती आई है. जिसके बारे में आप निचे देख सकते है.
Name Of Posts | No. Of Posts |
---|---|
Unarmed Police Sub-Inspector (Male) | 316 |
Unarmed Police Sub-Inspector (Female) | 156 |
Unarmed Police Constable (Male) | 4422 |
Unarmed Police Constable (Female) | 2178 |
Armed Police Constable (Male) | 2212 |
Armed Police Constable (Female) | 1090 |
Armed Police Constable (SRPF) | 1000 |
Jail Sepoy (जेल सिपाही) (Male) | 1013 |
Jail Sepoy (जेल सिपाही) (Female) | 85 |
Total | 12472 |
Selection Process Of Gujarat Police Recruitment
गुजरात पुलिस भर्ती 2024 में चयन प्रिक्रिया 4 चरणों की है, जो कुछ इस प्रकार है.
- शारीरिक दक्षता परीक्षा या Physical Efficiency Test (PET)
- शारीरिक मानक परीक्षण या Physical Standard Test (PST)
- लिखित परीक्षा या Written Exam
- मेडिकल परीक्षण या Medical Test
अभ्यर्थी ऊपर दिए गये प्रथम 2 चरणों के द्वारा तैयार एक Merit List के आधार पर लिखित परीक्षा के लिए योग्य होते है. उसके बाद तीसरा चरण Written Exam देनी होती है उसमे चयन के बाद ही Medical Test होता है और अंतिम रूप से चयन पूर्ण होता है.
Written Exam Syllabus
इसके लिए आपको 2 पेपर देने होते है. जो इस प्रकार है
Paper-1
पेपर-1 में कुल 2 भाग है. प्रत्येक भाग 100 अंको का है तथा प्रत्येक में 100 MCQ प्रश्न आते है. कुल समय 3 घंटे मिलते है. इसके General Studies कहते है. इसके दो भाग है-
- भाग-A – इस भाग में 100 प्रश्न पूछे जाते है. इसके लिए आपको कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है. इसके लिए रीजनिंग जैसे विषय है.
- भाग-B – इस भाग में 100 प्रश्न पूछे जाते है. इसमें भी आपको कम से कम 40% अंक लाना अनिवार्य है. इसके लिए इतिहास, कला, संस्कृति जैसे विषय है.
Paper- 2
पेपर- 2 लिखित परीक्षा होती है. जिसमे आपको लिखना होता है. यह 100 अंको का होता है. इसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित है. 40% अंक लाना अनिवार्य है.
यदि आपको Gujarat Police Bharti 2024 का Full Syllabus और Exam Pattern समझना है तो इचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.
शारीरिक दक्षता परीक्षा या Physical Efficiency Test (PET)
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आपको निम्नलिखित प्रकार की परीक्षा देनी होती है. इसमें आपको दौड़ (Running) करनी होती है. जिसमे निचे दिया गया Male, Female और Ex Serviceman के लिए अलग-अलग योग्यता होती है.
category | Distance | Time (Minutes) |
---|---|---|
Male | 5 Km | 25 |
Femal | 1600 Meters | 9.5 (9 मिनट 30 सेकंड) |
Ex. Serviceman | 2400 Meters | 12 |
शारीरिक मानक परीक्षण या Physical Standard Test (PST)
Physical Standard Test (PST) के लिए आपको निम्नलिखित Eligibility की आवश्यकता होती है.
Male Candidate
Category | Hight (cm) | Chest (cm) |
---|---|---|
GEN/OBC/EWS & Others | 165 | 79-84 |
ST | 162 | 79-84 |
Female Candidate
Category | Hight (cm) |
---|---|
GEN/OBC/EWS & Others | 155 |
ST | 150 |
Education Qualification
यदि हम इसभर्ती के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो इसके लिए निम्नलिखित योग्यता होनी अनिवार्य है.
- Constable – 12th कक्षा उतीर्ण
- Sub Inspector – स्नातक
- जेल सिपाही – 12th कक्षा उतीर्ण
Age Limit
इस Gujarat Police Constable & SI Bharti 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इस आयु सीमा (Age Limit) के अंतर्गत आने चाहिए.
- Constable – 18 से 33 वर्ष
- Sub Inspector – 20 से 33 वर्ष
- जेल सिपाही – 18 से 33 वर्ष
विभिन्न आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट का प्रावधान है.
Required Documents
आवेदन करने के लिए आपको निचे दिए Documents या दस्तावेजों के आवश्यकता होती है.
- 10th कक्षा अंकतालिका
- 12th कक्षा अंकतालिका
- स्नातक की अंकतालिका
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- फोटो
- सिग्नेचर
How To Apply ?
यदि आप इसके लिय योग्य है और आवेदन करना चाहते है तो इसका आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले विभाग की Official Website ojas.gujarat.gov.in पर जायें.
- Home Page पर Current Advertisement पर क्लिक करें.
- उसके बाद Gujarat Police Recruitment Board को चुने.
- उसके बाद Apply पर क्लिक करें.
- जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसको चुने.
- अपने नाम, पता आदि भरें.
- Form को Submit करें.
- आवश्यक शुल्क का भुगतान करें.
- अपने Application को प्रिंट करें.
हमें उम्मीद है आपको इस Gujarat Police Constable & Sub Inspector Recruitment 2024 कि पोस्ट से कुछ जानकारी मिली होगी, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरुर करें, यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.
Thanks शिक्षा संदेश