Rajasthan Junior Accountant Result Date 2024 – राजस्थान में 5388 पदों के लिए फरवरी 2024 में आयोजित होने वाली RSMSSB, JA(Junior Accountant) और TRA भर्ती Exam 2024 के रिजल्ट के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है. राजस्थान अधीनस्थ बोर्ड से आई हाल ही की खबरों के द्वारा इस पोस्ट को तैयार किया गया है. आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से की आखिर कब तक इस Sarkari Bharti का रिजल्ट आने वाला है.
Rajasthan, RSMSSB Junior Accountant Result Date 2024 – कब आएगा रिजल्ट ?
आपको बता दें की हाल ही में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव हुए है. राज्य में नहीं सरकार बनी है जो जोरों से अधिकारीयों को काम करने को कह रही है. हाल ही में आई कुछ खबरों से पता चलता है की इस Rajasthan Jr. Accountant और TRA भर्ती का Result मई से जून 2024 में आने वाला है. जो एक अनुमान के द्वारा दिया गया है. यदि आपको इस भर्ती से सम्बंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो आप निचे और पढ़ सकते है.
Rajasthan Junior Accountant Result Date 2024 Related Important Links & Website
अब हम आपको इस RSMSSB Junior Accountant Result Date से जुडी कुछ महत्वपूर्ण Website और Links के बारे में बताने वाले है. निचे दी गयी Table से आप Direct Links पर जा सकेंगे.
RSMSSB Ofiicial Website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
RSMSSB Junior Accountant Exam Date | 11 February 2024 |
Rajasthan Junior Accountant Result Date 2024 | Expected [मई से जून 2024] |
Rajasthan Junior Accountant Total Posts | 5388 |
RPSC SO Exam 2024 Cut Off 2024 | Click Here |
How to check the RSMSSB Junior Accountant Result 2024 ?
इस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आपको निचे दिए गये Steps को पूरा करना होगा. जो की कुछ इस प्रकार है.
- सबसे पहले आपको RSMSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है.
- उसके बाद Candidate ऑप्शन पर जांयें.
- उसके बाद Result के Option को Select करें.
- उसके दिए गए रिजल्ट में से RSMSSB JA/TRA Result को सेलेक्ट करें.
- अपने Roll No. भरें.
- उसके बाद आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- निचे Download के Option से अपना Result Download करें.
Rajasthan Junior Accountant 2024 Exam Pattern
RSMSSB द्वारा आयोजित की जाने वाली जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट भर्ती 2024 में आपको एक निश्चित Exam Pattern से गुजरना पड़ता है.
- इसके लिए आपको Rajasthan CET Graduate Level को देना होता है. इस CET में बैठे अभ्यर्थियों के एक सूचि या List तैयार की जाती है, जो की आपकी Rajasthan Junior Accountant भर्ती के कुल पदों के 5 गुना अभ्यर्थियों को सूचिबद्ध किया जाता है. 5 गुना पदों को Merit List के आधार पर आरक्षित पदों के अनुसार तैयार किया जाता है.
- दुसरे चरण में आपको एक परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जिसमे 2 पेपर होते है. पहले पेपर में राजस्थान के सामान्य ज्ञान तथा कुछ और विषयों जैसे की गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछें जाते है जो एक 450 अंको और 150 ही प्रश्नों का होता है.दुसरे पेपर में आपको Accouninting, Economics आदि के 150 प्रश्न पूछें जाते है वो भी 450 अंकों का होता है.
What is the cut-off for RSMSSB Junior Accountant Exam 2024 ?
इस परीक्षा को उतीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी एक पेपर में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है. तथा दोनों पेपरों को मिलाकर 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है. यदि आपको इस Rajasthan Junior Accountant की Full Cut Off जाननी है तो निचे दिए गए लिंक से जान सकते है.
Rajasthan Junior Accountant Cut Off 2024
What is the salary of Rajasthan junior accountant ?
राजस्थान में Junior Accountant की Salary की बात करें तो आपको इसके लिए राजस्थान पे-लेवल Pay Matrix L-11 और Grade Pay of Rs. 3600/- प्राप्त होती है. जो एक एक अच्छी सैलरी बन जाती है.
उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी, यदि पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. यदि आपका कोई सवाल है तो निचे कमेंट बॉक्स में जरुर लिखे.
धन्यवाद